नई दिल्ली। भारत की प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सरकार की ओर मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में राष्ट्रीय आय के 6.8 फीसदी बढ़कर 11,254 रुपए प्रतिमाह रहने का अनुमान जाहिर किया गया है। इससे पहले साल 2018-29 में प्रतिमाह प्रति व्यक्ति आय 10,534 रुपए थी। वहीं, वित्त वर्ष 2017-18 में प्रति व्यक्ति मासिक आय 9,580 रुपये थी।
केन्द्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक साल 2019- 20 के दौरान अनुमानित राष्ट्रीय आय 1,35,050 रुपए प्रति व्यक्ति रहने का अनुमान है। यह आंकड़ा 2018- 19 की प्रति व्यक्ति आय 1,26,406 रुपए के मुकाबले 6.8 प्रतिशत अधिक है। हालांकि साल 2018-19 की 10 फीसदी बढ़ोतरी वाली प्रति व्यक्ति आय के मुकाबले फिर भी कम है।
खुशहाली का संकेत
प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी किसी देश में में समृद्धि का संकेत माना जाता है। विनिर्माण और निर्माण क्षेत्र के कमजोर प्रदर्शन की वजह से वर्ष 2019- 20 के दौरान देश की आर्थिक वृद्धि दर पिछले 11 साल के निम्न स्तर 5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।