सेंसेक्स मामूली तेजी के साथ 41,682 के नए रेकॉर्ड स्तर पर बंद

0
902

मुंबई। कारोबारी सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को भी शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला बरकरार रहा। बॉम्बे शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 7.62 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 41,681.54 के रेकार्ड स्तर और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 12.10 अंक मजबूत होकर 12,271.80 अंक पर बंद हुआ।

13.89 अंकों की मामूली तेजी के साथ खुला सेंसेक्स सुबह 10 बजकर 6 मिनट पर 76.55 अंक ऊपर 41,750.47 पर देखा गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में एक समय 41,809.96 अंक पर पहुंच गया। यह इसका सर्वकालिक उच्च स्तर है। हालांकि बाद में इसमें नरमी आई। इसी तरह निफ्टी भी समय यह अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 12,284.65 अंक पर रहा।

एफपीआई का पूंजी प्रवाह जारी रहने के साथ साथ ईंधन, सूचना प्रौद्योगिकी और वाहन कंपनियों के शेयरों में चमक से शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन प्रमुख सूचकांकों ने ऊंचाई के नए रेकॉर्ड बनाए। सेंसेक्स 115.35 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 41,673.92 अंक के अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी भी 38.05 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ रेकार्ड 12,259.70 अंक पर बंद हुआ था। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग और टाटा समूह को NCLAT से मिलते झटके से घरेलू बाजार उबरता दिख रहा है। विश्लेषकों का कहना है कि निफ्टी जल्द ही 12,300 के स्थर को छू सकता है।

एफआईआई ने 739 करोड़ का किया निवेश
विदेश पोर्टफोलियों निवेशकों ने गुरुवार को 739 करोड़ रुपये के शेयरों की लिवाली की। वहीं, घरेलू पोर्टफोलियो निवेशकों ने 494 करोड़ रुपये के शेयरों की लिवाली की।