घूसकांड / विधायक भी लेते हैं 10 % कमीशन, बाबू ने किया खुलासा

0
927

कोटा। विकास कार्यों के बजट का बंदरबाट सिर्फ जिला परिषद के कर्मचारी और अफसरों से लेकर जिला प्रमुख तक के बीच ही नहीं होता थी, बल्कि 10 फीसदी कमीशन विधायक भी लेते हैं। यह चौंकाने वाला खुलासा काल्याखेड़ी सरपंच से 25 हजार रुपए की घूस मांगने वाले जिला परिषद् की निर्माण शाखा के बाबू कमलकांत ने किया है । बाबू के खुलासे के बाद जिला परिषद में हड़कंप मचा हुआ है।

एसीबी ने जब काल्याखेड़ी सरपंच शिव कुमार पांचाल की शिकायत का सत्यापन कराने के लिए निर्माण शाखा के बाबू कमलकांत से फोन पर बात करवाई तो उसने 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। सरपंच ने जब कुछ पैसे कम करने के लिए कहा तो कमलकांत झल्ला गया और पांचाल को यहां तक कह दिया कि एमएलए भी जो विकास कार्य कराते हैं, उसमें से 10 फीसदी पैसा वह कमीशन के रूप में वापस ले लेते हैं।

विकास कार्यों के बजट की फाइल फाइनल करने वाला बाबू कमलकांत और उसके कहने पर रिश्वत लेने वाले जिला प्रमुख के निजी सचिव चंद्र प्रकाश को एसीबी ने जेल भेज दिया है।
जबकि रिश्वत कांड के मुख्य आरोपी जिला प्रमुख सुरेंद्र गुर्जर अब भी फरार चल रहा है। ऐसे में जिला परिषद घूसकांड का नया ऑडियो टेप बाहर आने से परिषद कार्यालय ही नहीं कोटा की सियासत में भी हड़कंप मचा हुआ है। पूरे घूसकांड ने ग्रामीण विकास की पोल खोलकर रख दी है।

ऑडियो रिकॉर्डिंग:

  • कमलकान्त- आप आज आओ तो अपने ये है ना पीए साहब
  • सरपंच– नहीं, आज कोटा से बाहर हूं मैं
  • कमलकान्त– तो कल आओगे
  • सरपंच- हां, कल वो ठेकेदार को भी बुला लेता हूं, हम दोनों वहीं आ जाएंगे
  • कमलकान्त– ठेकेदार को मत बुलाना, आप आना, मतलब नहीं है
  • ठेकेदार से सरपंच- ठीक ठीक…मैं आ जाऊंगा, टेंशन मत लो आप
  • कमलकान्त- टेंशन की बात नहीं है…यार मेरे को पीए साहब को देना है यार
  • सरपंच- मैंने क्या कहा आपसे, आप निश्चिन्त रहो, मुझे मेरे काम से मतलब है
  • कमलकान्त- अप्पन ने उनसे लिए हैं उधार, पैसे देने पड़ेंगे भाई साहब
  • सरपंच- नहीं…नहीं….कर देंगे
  • कमलकान्त- कल कितने बजे आओगे
  • सरपंच- कल 2-3 बजे के लगभग, थोड़े पंचायत के काम से फ्री होकरकमलकान्त- आपके वो दोनों तीनो काम थे ना, सब निकाल दिए
  • सरपंच- सारे ही निकाल दिए
  • कमलकान्त– सबकी मास्टर रोल ले लो, मैं आपको व्हाट्सएप्प कर रहा हूं, अभी
  • सरपंच- ठीक है…जी…जी
  • सरपंच- थोड़ा सा उनसे कहो ना कि राशि थोड़ी कम कर लो ना
  • कमलकान्त- नहीं करते यार, घर की बात बताऊं आपको, 25 में मेरे को भी नहीं देते कुछ भी
  • सरपंच- फिर कैसे करें यार
  • कमलकान्त- मैं बता रहा हूं आपको, अपने पास खुला खाता है
  • सरपंच- मेरे को पंचायत समिति भी तो देखनी पड़ती है ना सर
  • कमलकान्त- इसमे क्या करना है पंचायत समिति
  • सरपंच- इसमें नहीं है कुछ भी
  • कमलकान्त- इसमें तो डायरेक्ट पैसे देंगे हम आपको, पंचायत समिति का कोई रोल नही है
  • सरपंच – तो जेईएन वगैराह तो आते हैं
  • कमलकान्त– वह तो करना ही पड़ेगा जेईएन का जो भी है, आपको मालूम है वह तो
  • सरपंच- चलो मैं देखता हूं, कह दो आप करवा देंगे
  • कमलकान्त- यह तो अलग मैटर है जैसे, अप्पन एमएलए से लेते है, 10 परसेंट लेते है एमएलए तो
  • सरपंच- ठीक है करवा दो आप
  • कमलकान्त- मेरे को आप व्हाट्सएप्प कर देना
  • सरपंच- ठीक है बॉस