कोटा। श्री कल्याणराय किराड़ क्षत्रिय विकास समिति नगर इकाई कोटा की आमसभा श्रीनाथपुरम् छात्रावास पर आयोजित की गई। इस अवसर पर किराड़ महासभा के प्रदेशाध्यक्ष रामविलास मेहता तथा युवा महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आलोक मेहता ने सभी को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की शपथ ग्रहण कराई। उन्होंने कहा कि समाज को आगे ले जाने के लिए कुरीतियों को छोड़ते हुए बच्चों को पढाने पर ध्यान देना होगा।
सभा की अध्यक्षता समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आशीष मेहता ने की। वहीं क्षत्रिय किराड़ महासभा के प्रदेशाध्यक्ष रामविलास मेहता मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। इस दौरान कोषाध्यक्ष ग्यारसीलाल मेहता के द्वारा द्विवार्षिक आय व्यय का ब्यौरा रखा गया। निवर्तमान अध्यक्ष ओम मेहता ने अध्यक्ष आशीष मेहता को कार्यभार सौंपा।
आमसभा में कार्यकारिणी का भव्य शपथग्रहण समारोह आयोजित करने के बारे में भी विस्तार से चर्चा की गई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष आशीष मेहता ने कहा कि सरकार के द्वारा गरीबों को वंचितों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ समाज के गरीब और वंचित व्यक्ति को दिलाने का प्रयास करेंगे। अंत में हैदराबाद गैंगरेप की दिवंगत पीड़िता वेटरनरी चिकित्सक तथा दिवंगत पूर्व प्रधान इन्दरलाल किराड़ को श्रद्धांजलि दी गई।
आमसभा में यह भी रहे मौजूद
इस अवसर पर महासचिव रमेश मेहता, युवा इकाई के अध्यक्ष बनीराज मेहता, गोविंद मेहता, धनराज मेहता, सुरेश मेहता, ओम किशनपुरा, रामहेत मेहता, शिशुपाल मेहता, रामगोपाल मेहता, महेश मेहता, लीलाधर मेहता, मनोज मेहता, राजेन्द्र मेहता, रामावतार मेहता, रामकल्याण मेहता, रघुवीर मेहता, चन्द्रप्रकाश मेहता, संदीप मेहता, पवन मेहता, लोकेश मेहता, मनीष मेहता, लालचन्द मेहता, अश्विनी मेहता, नरोत्तम मेहता, कन्हैयालाल, गजेन्द्र मेहता, सुरेन्द्र मेहता, अरविंद मेहता, हरीश मेहता, पवन किराड़, रघुवीर मेहता, जगदीश मेहता, राकेश मेहता समेत कईं लोग मौजूद रहे।