एसआर पब्लिक स्कूल में शिक्षकों व छात्रों ने सीखे सांप से बचने के गुर

0
1536

कोटा। एसआर पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में सर्प व विषैले कीटों से बचने की जानकारी देने के लिए सोमवार को एक सेमिनार आयोजित की गई । कार्यक्रम में सर्प एवं मानव कल्याण संस्था के विनीत महोबिया, अनुराग भटनागर ACF वन्य जीव संरक्षण अधिकारी व विष्णु श्रृंगी ने विद्यार्थियों व शिक्षकों को सांपों के बारे में बताया ।

कार्यक्रम में विषैले सांपों, बिच्छू और अन्य विषैले कीटों से बचने की जानकारी दी । लोगों में व्याप्त भ्रांतियों को भी दूर किया साथ ही यह भी बताया। सर्पदंश की स्थिति में हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए । गोताखोर विष्णु श्रृंगी ने भी विद्यार्थियों व शिक्षकों के समक्ष अपने अनुभव साझा किए ।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के चेयरमैन आनंद राठी, निदेशक अंकित राठी व प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया ।