नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति की बैठक में ब्याज दरों में कटौती की आस में गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार तेजी के साथ खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 114 अंकों की तेजी के साथ 40,964 अंकों पर खुला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 36 अंकों की तेजी के साथ 12073 अंकों पर खुला। सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स 77 अंकों की तेजी के साथ 40,927 अंकों पर और निफ्टी 23 अंकों की तेजी के साथ 12066 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स में छोटी-मझोली कंपनियों के साथ बैंकिंग और ऑटो कंपनियों के शेयरों में लिवाली का माहौल बना हुआ है।