सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड पर 7,000 रुपये का डिस्काउंट

0
811

नई दिल्ली। दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने अक्टूबर में भारत में अपना फोल्डेबल फोन सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड लॉन्च किया था। भारत में इस फोन को 1,64,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया था। फोन की सेल भारत में 20 अक्टूबर से शुरू हुई थी। लॉन्च के दो महीने बाद अब कंपनी इस फोन पर 7,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

यानी अब यह फोन 1,57,999 रुपये में मिल रहा है। 91 मोबाइल्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन पर यह डिस्काउंट सिर्फ ऑफलाइन स्टोर्स पर मिल रहा है। ऑनलाइन इस फोन की कीमत पहले जितनी ही है।

12GB रैम
फोन में 4.58 इंच का एचडी+ एक्सटर्नल डिस्प्ले और 7.3 इंच का फोल्डेबल QHD+ इनफिनिटी फ्लेक्स इंटरनल डिस्प्ले दिया गया है। फोन का फिंगरप्रिंट स्कैनर साइड पैनल पर दिया गया है। फोन 12जीबी रैम और 512जीबी के UFS 3.0 स्टोरेज के साथ आता है।

स्नैपड्रैगन 855
प्रोसेसर की बात करें तो यह स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट से लैस है। फोन को पावर देने के लिए इसमें दो बैटरी दी गई है। दोनों बैटरी की कुल कपैसिटी 4,380mAh है। फोन 15 वॉट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आता है। इसके साथ ही यह 9 वॉट की रिवर्स चार्जिंग भी सपॉर्ट करता है। ऑपरेटिंग सिस्टम की जहां तक बात है तो यह ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड OneUI पर काम करता है।

6 कैमरे
गै
लेक्सी फोल्ड के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें कुल 6 कैमरे दिए गए हैं। मुड़े होने पर गैलेक्सी फोल्ड में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा जो बाहरी स्क्रीन के ऊपर दिया गया है। अनफोल्ड होने पर फोन में ऊपर दाईं तरफ नॉच अंदर 10 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर पैनल की बात करें तो इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। यहां 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 12 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल सेंसर और 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर दिया गया है।