अय्याशी के लिए डिजिटल मनी में निवेश के नाम पर डेढ़ करोड़ हड़पे

0
2964

कोटा। अय्याशी के लिए मनोज पटेल और उसके साथियों ने लोगों से डिजिटल मनी के नाम पर करोड़ों रुपये निवेश करा लिए और बाद में कम्पनी बंद कर फरार हो गए। निवेशकों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो आरोपी पकड़ में आ गए।

थानाधिकारी हरीश भारती ने बताया कि 9 अगस्त को पाटनपोल निवासी राजेश शर्मा ने रिपोर्ट दी थी कि मनोज पटेल, रामकिशन भड़ाना, ओमप्रकाश कहार, महावीर गोस्वामी, मनोज शर्मा ने डिजिटल मनी में निवेश करने से अच्छे लाभ का झासा दिया। जिस पर उसने स्वयं व साथियों के करीब डेढ़ करोड़ रुपए आरोपियों की कंपनी बीटीसी, एडीएस प्रो में निवेश किया, लेकिन कुछ दिन में कंपनी बंद हो गई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी मनोज पटेल व ओमप्रकाश कहार को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन चित्तौड़ की शिवकॉलोनी निवासी रामकिशन भड़ाना (50) फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे बूंदी से गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ विभिन्न राज्यों में धोखाधड़ी के प्रकरण दर्ज हैं।

ऐशोआराम में उड़ा दिए रुपए
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी ने लोगों से हड़पे रुपए को देश-विदेश में घूमने और महंगे गिफ्ट खरीदने में खर्च कर दिए। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से रिमांड के लिए पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस आरोपी से ठगी के बारे में पूछताछ कर रही है।