नई दिल्ली। गुरुवार को नया रेकॉर्ड कायम करने के बाद सप्ताह के आखिरी दिन शेयर मार्केट मामूली तेजी के साथ खुला। BSE सेंसेक्स +8.09 अंक चढ़कर 41,138.26 अंकों पर खुला, जबकि NSE निफ्टी 4.95 अंक नीचे 12,146.20 पर खुला। गुरुवार को मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने भी नया इतिहास रच दिया और देश की पहली कंपनी, जिसका मार्केट कैप 10 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा।
सुबह 9.35 बजे सेंसेक्स की टॉप-30 कंपनियों में से केवल आठ कंपनियों के शेयर ग्रीन जोन में ट्रेड कर रहे हैं और 22 शेयर रेड जोन में ट्रेड कर रहे हैं। यस बैंक, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी देखी जा रही है, जबकि टाटा स्टील, आईसीआईसीआई औ कोटक बैंक के शेयर में गिरावट जारी है।
पाकिस्तान की आधी GDP के बराबर पहुंची RIL
निफ्टी भी 34 अंकों की गिरावट के साथ 12,116 पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी-50 में केवल 17 शेयर ऐसे हैं जो ग्रीन जोन में ट्रेड कर रहे हैं, जबकि 33 शेयर के भाव में गिरावट आई है। निफ्टी पर इन्फ्राटेल, यस बैंक, जील, भारती एयरटेल और गेल टॉप-5 गेनर्स हैं। वहीं टाटा स्टील, हिन्डाल्को, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिन्द्रा बैंक, आयशर मोटर्स के शेयर टॉप-5 लूजर्स हैं।