पुरुष भूल जाएं कंडोम, लगाइए सिर्फ एक गर्भनिरोधक इंजेक्शन

0
1597

नई दिल्ली। अब पुरुष भी गर्भनिरोध में बराबर की जिम्मेदारी निभा पाएंगे। दुनिया का पहला मेल बर्थ कंट्रोल यानी पुरुषों के लिए तैयार किया गया गर्भनिरोधक इंजेक्शन बनकर तैयार हो गया है।इस इंजेक्शन को सीधे पुरुषों के groin यानी पेट और जांघ के बीच का हिस्सा जिसे पेड़ू कहते हैं में लगाया जाएगा। इस इंजेक्शन का क्लीनिकल ट्रायल भी सफल रहा है।

एक बार यह इंजेक्शन लगवाने के बाद बर्थ कंट्रोल का यह तरीका 13 सालों तक प्रभावी रहेगा। यह इंजेक्शन शरीर में एक पॉलिमर डालेगा जिससे स्पर्म को टेस्टिकल्स बाहर निकलने से रोका जा सकेगा। पुरुषों की ट्रडिशनल नसबंदी को रोकने के लिए इस इंजेक्शन को तैयार किया गया है। इस इंजेक्शन को लोकल ऐनस्थीसिया की डोज के साथ दिया जाएगा।

ICMR के वैज्ञानिकों ने तैयार किया यह इंजेक्शन
इस इंजेक्शन को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के वैज्ञानिकों ने तैयार किया है। इस मेल कॉन्ट्रसेप्टिव इंजेक्शन का 3 राउंड का क्लीनिकल ट्रायल पूरी तरह से सफल रहा है। वैज्ञानिकों का दावा है कि इसे क्लीनिकल ट्रायल के तहत 300 मरीजों को दिया गया और उनमें किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं दिखा।