अपडेट / Xiaomi के स्मार्टफोन्स देंगे अब भूकंप का अलर्ट

0
693

नई दिल्ली। स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने बीजिंग में डिवेलपर्स कॉनफ्रेंस में कन्फर्म किया कि वह अपने स्मार्टफोन्स में ‘अर्थक्वेक वॉर्निंग’ फीचर ला रही है। कंपनी ने इसके लिए चीन के कुछ हिस्सों में MIUI 11 OS अपडेट भी रोल आउट कर दिया है। जल्द ही इस अपडेट को चीन के अन्य हिस्सों में भी रोल आउट किया जाएगा। कंपनी यह फीचर सिर्फ अपने स्मार्टफोन्स में ही नहीं बल्कि स्मार्ट टीवी में भी देगी।

भूकंप के 10 सेकंड पहले अलर्ट
यह फीचर्स यूजर को भूकंप के 10 सेकंड पहले वॉर्निंग देगा जिससे भूकंप आने से पहले किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचा जा सके। इतना ही नहीं यह फीचर इमर्जेंसी शेल्टर, इमर्जेंसी कॉन्टैक्ट डीटेल, मेडिकल कॉन्टैक्ट्स और रेस्क्यू से जुड़ी जानकारियां भी देगा।

सिर्फ चीन के यूजर्स तक सीमित है फीचर
यह फीचर फिलहाल सिर्फ चीन में ही रोल आउट किया जाएगा। हालांकि कंपनी दूसरे देशों में कुछ ऑर्गनाइजेशंस के साथ टाई-अप करके यह फीचर चीन के बाहर भी लॉन्च कर सकती है।

लॉन्च किया ई-बुक रीडर
कंपनी ने हाल ही में अपना पहला ई-बुक रीडर चाइना में लॉन्च किया है। Xiaomi Mi Reader नाम का यह डिवाइस काफी हद तक Amazon Kindle से मिलता-जुलता है। कंपनी का कहना है कि Xiaomi Mi Reader ढेरों फाइल फॉरमैट्स को सपॉर्ट करता है। ऐमजॉन Kindle के मुकाबले इसकी कीमत भी कम रखी गई है।

शाओमी के इस ई-बुक रीडर में 6 इंच का एचडी ई-लिंक डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1024×768 पिक्सल्स और 212 ppi है। इस डिवाइस में 24 प्रीसेट ब्राइटनेस लेवल दिए गए हैं, जो ब्राइट और डार्क सिचुएशन दोनों में 90 प्रतिशत यूनिफॉर्मिटी ब्राइटनेस कंफर्टेबल रीडिंग के लिए दिए गए हैं। डिवाइस में 1.8Ghz क्वॉड कोर Allwinner B300 प्रोसेसर 1 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज के साथ दिया गया है।