‘पति पत्नी और वो’ का गाना ‘अंखियों से गोली मारे’ रिलीज

0
1162

डायरेक्टर मुदस्सर अजीज की फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ का मोस्ट अवेटेड गाना ‘अंखियों से गोली मारे’ मंगलवार को रिलीज हुआ है। गाना आते ही हिट हो गया। लोग गानों को खूब पसंद कर रहे हैं। कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे की इस फिल्म का ट्रेलर आने के बाद से लोग काफी उत्सुक हैं।

‘पति पत्नी और वो’ में कार्तिक आर्यन अपनी पत्नी (भूमि पेडनेकर) और गर्लफ्रेड (अनन्या पांडे) के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। फिल्म में तिकड़ी आपका जमकर मंनोरजन करने वाली है। फिल्म के गाने ‘अंखियों से गोली मारे’ में कार्तिक आर्यन भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे के साथ अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं। वहीं, दोनों अपनी अदाओं से कार्तिक आर्यन को अपनी तरफ आकर्षित कर रही हैं।

1990 में गोविंदा और रवीना टंडन पर फिल्माया गया यह पॉपुलर गाना मीका कुमार और तुलसी कुमार ने गाया है। इस गाने को तनिष्क बागची ने कंपोज किया है। लिरिक्स सब्बीर अहमद ने लिखे हैं।

फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ 6 दिसंबर को रिलीज होगी। इस रोमांटिक कॉमिडी में पहली बार ये तीनों स्टार्स स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। बता दें कि ‘पति पत्नी और वो’ साल 1978 में आई फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ की अडॉप्टेशन है, जिसमें संजीव कुमार, विद्या सिन्हा और रंजीता कौर लीड रोल में थे।