बैंकिंग-हेल्थकेयर की बदौलत सेंसेक्स 70 अंक की बढ़त के साथ 40,356 पर बंद

0
584

नई दिल्ली। बैंकिंग और हेल्थकेयर कंपनियों के शेयरों में तेजी की बदौलत घरेलू शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन बढ़त के साथ बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 70 अंकों की बढ़त के साथ 40,356 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 23 अंकों की तेजी के साथ 11,890 के पार जाते हुए 11,895 अंकों पर बंद हुआ।

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में करीब 23 हजार करोड़ रुपए के नुकसान के बाद सरकार की ओर से कॉलिंग और डाटा टैरिफ तय करने की खबरों से सबसे ज्यादा फायदा टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल को हुआ। भारती एयरटेल के शेयर 8.42 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 5.19 फीसदी, कोटक बैंक 1.60 फीसदी, सनफार्मा 1.18 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।

प्रमुख ऑटो कंपनियों के शेयरों में रही गिरावट
सें
सेक्स में शुक्रवार को कारोबारी दिवस में प्रमुख ऑटो कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। मारुति सुजुकी के शेयर 1.38 फीसदी, बजाज ऑटो 1.43 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 1.85 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि, टाटा मोटर्स (0.96 फीसदी) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (0.68 फीसदी) बढ़त के साथ हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे। सेंसेक्स में सभी प्रमुख आईटी कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।