पेट्रोल के दाम 80 रुपए के करीब पहुंचे, 2 दिन में 33 पैसे प्रति लीटर महंगा

0
909

नई दिल्ली। लगातार दूसरे दिन पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं डीजल की कीमत में स्थिरता बनी हुई है। शुक्रवार (15 नवंबर) को दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल का दाम 18 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया है। चेन्नई में पेट्रोल के रेट में 19 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि पिछले 2 दिन में दिल्ली में पेट्रोल 33 पैसे प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 73.63 रुपए, 79.30 रुपए, 76.33 रुपए और 76.53 रुपए प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है। वहीं, चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 65.79 रुपए, 69.01 रुपए, 68.20 रुपए और 69.54 रुपए प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।