राजस्थान / कोटा-उदयपुर के बीच दिवाली स्पेशल ट्रेन शुरू

    0
    1527

    कोटा। दिवाली व शीतकालीन अवकाश को देखते हुए रेलवे कोटा-उदयपुर व उदयपुर-कोटा के बीच स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक चलाएगा। कोटा से ट्रेन दोपहर 1 बजे रवाना होकर बूंदी दोपहर 1.33 बजे पहुंचेगी। उदयपुर शाम 6.40 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन 19 कोच की होगी। उदयपुर-कोटा के बीच चलने वाली ट्रेन उदयपुर से सुबह 6.40 बजे चलेगी।

    राणाप्रतापनगर में ट्रेन 6.49 बजे पहुंचकर 6.51 बजे रवाना होगी। मावली में ट्रेन 7.35 बजे पहुंचकर 7.37 बजे रवाना होगी। कपासन में ट्रेन सुबह 8.03 बजे पहुंचकर 8.05 बजे अागे के लिए रवाना होगी। बूंदी में ट्रेन 10.48 बजे पहुंचकर 10.50 बजे रवाना होगी। कोटा में ट्रेन दोपहर 12 बजे पहुंचेगी।

    बांद्रा-गाजीपुर स्पेशल ट्रेन 4 नवंबर से
    बांद्रा से गाजीपुर के बीच सुविधा स्पेशल ट्रेन नवंबर में चलाई जाएगी। बांद्रा से गाजीपुर के बीच ट्रेन 4, 11, 18 अाैर 25 नवंबर को चलेगी। जबकि गाजीपुर से बांद्रा के बीच ट्रेन 6, 13, 20 व 27 नवंबर को चलाई जाएगी। इसमें सेकंड एसी का एक, थर्ड एसी के चार व स्लीपर के 11 कोच होंगे। ट्रेन बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, बड़ोदरा, रतलाम, नागदा, शामगढ़, रामगंजमंडी, कोटा, सवाईमाधोपुर, गंगापुरसिटी, श्रीमहावीरजी, हिंडाैन सिटी, बयाना, अागरा, इटावा, कानपुर व इलाहाबाद में रुकेगी।