राजस्थान में अगले 24 घंटे में कोटा समेत 14 शहरों में भारी बारिश का अलर्ट

0
655

जयपुर/कोटा। सोमवार को राजस्थान के ज्यादातर जगह मौसम साफ रहा। वहीं मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण चंबल कैचमेंट एरिया में लगातार पानी आ रहा है। जिसके कारण कोटा बैराज के गेट आज भी खुले रहे। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए राज्य के 14 शहरों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

मौमस विभाग की माने तो अलगे 24 घंटे बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक और उदयपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें से बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर , प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर में अगले कई दिन बारिश कौ दौर जारी रहने की भी संभावना जताई गई है।

बीते 24 घंटों में कुछ इलाकों में भी बारिश रिकॉर्ड की गई। जिसमें सवाईमाधोपुर में 8.0, डबोक में 0.2, माउंटआबू में 18.6, बीकानेर में 0.8, चूरू में 0.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। सबसे कम तापमान माउंटआबू में 17.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं फालौदी में सबसे अधिक 30.0 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।