नई दिल्ली। ऐपल (Apple) ने कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में मंगलवार को iPhone 11 सीरीज लॉन्च कर दी है। ऐपल ने इस सीरीज के तहत iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max लॉन्च किए हैं। iPhone 11, पिछले साल लॉन्च किए गए iPhone XR का सक्सेसर है। अमेरिका में iPhone 11 की शुरुआती कीमत 699 डॉलर है। वहीं, iPhone 11 Pro और iPhone Pro Max की शुरुआती कीमत क्रमश: 999 और 1,099 डॉलर है। नए iPhone, A13 बायोनिक चिपसेट से पावर्ड होंगे।
नए iPhone की भारत में कीमत
iPhone 11 की भारत में शुरुआती कीमत 64,900 रुपये होगी। यह कीमत 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की होगी। iPhone 11 का 128GB और 256GB स्टोरेज वाला वेरियंट भी मिलेगा। वहीं, iPhone Pro की शुरुआती कीमत 99,900 रुपये होगी। जबकि iPhone 11 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,09,900 रुपये होगी। iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max की ये कीमत 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की है। iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max स्मार्टफोन 256GB और 512GB के स्टोरेज ऑप्शंस में भी आएंगे। सभी नए iPhone 27 सितंबर से भारत में उपलब्ध होंगे।
iPhone 11 के स्पेसिफिकेशंस
iPhone 11 ब्लैक, व्हाइट, लैवेंडर, रेड, ग्रीन और येलो कलर ऑप्शन में मिलेगा। iPhone 11 में 6.1 इंच का LCD IPS HD डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन A13 बायोनिक प्रोसेसर से पावर्ड है। iPhone 11 तेज फेस आईडी को सपॉर्ट करता है। ऐपल का दावा है कि iPhone XR के मुकाबले iPhone 11 की बैटरी 1 घंटे ज्यादा चलेगी। यह फोन 30 मिनट तक के लिए 2 मीटर की डेफ्थ पर वाटर रेजिस्टेंट है। iPhone 11 के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, इसके बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप है। फोन के बैक में 12-12 मेगापिक्सल के 2 कैमरे दिए गए हैं।
iPhone 11 Pro और iPhone Pro Max के स्पेसिफिकेशंस
दोनों ही स्मार्टफोन सर्जिकल ग्रेड स्टेनलेस स्टील से बने हुए हैं। iPhone 11 Pro और iPhone Pro Max में सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है। iPhone 11 Pro में 5.8 इंच और iPhone 11 Pro Max में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max मिडनाइट ग्रीन, स्पेस ग्रे, सिल्वर/व्हाइट और गोल्ड कलर में मिलेंगे। इन स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा।
फोन के बैक में 12-12 मेगापिक्सल के 3 कैमरे होंगे। फोन के बैक में 12 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा, 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड फोटोग्राफी लेंस होगा। यह दोनों स्मार्टफोन नए A13 बायोनिक चिपसेट से पावर्ड हैं। iPhone 11 Pro में iPhone XS के मुकाबले 4 घंटे की एक्स्ट्रा बैटरी लाइफ होगी। वहीं, iPhone 11 Pro Max में iPhone XS Max के मुकाबले 5 घंटे ज्यादा बैटरी लाइफ होगी।