सोशल मीडिया पर बिकेगा आपका डाटा, सरकार करेगी IT एक्ट में बदलाव

0
638

नई दिल्ली। सोशल मीडिया और टेक कंपनियों को जल्द ही ग्राहकों के डाटा बेचने की मंजूरी मिल सकती है। इसके लिए सरकार आने वाले दिनों में आईटी एक्ट में बदलाव करके नई गाइडलाइंस जारी कर सकती है। नए एक्ट के तहत गूगल, फेसबुक और अमेजॉन जैसी टेक और सोशल मीडिया कंपनियों के पार ग्राहकों का डाटा बेचने का कानूनी अधिकार हो जाएगा।

सीएनबीसी की खबर के मुताबिक सरकार की तरफ से डेटा की खरीद और बिक्री पर विचार किया जा रहा है, जिससे नई योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने में मदद मिल सके। साथ अन्य प्राइवेट भी इनका इस्तेमाल कर सकेंगी।

हालांकि सरकार का यह एक बहुत ही शुरुआती कदम है। नई गाइडलाइंस में विजिटर ट्रैफिक, यूसेज पैटर्न जैसी जानकारियां शामिल होगी। कंपनियों को सरकारी, गैर-सरकारी संस्था के साथ जानकारी शेयर करनी होगी। हालांकि सभी पक्षों से बातचीत के बाद इस पर फैसला होगा। नए नियम प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देंगे।