JioFiber बड़ा धोखा, सिर्फ सेट-टॉप बॉक्स लेने से नहीं दिखेंगे TV चैनल

0
2716

कोटा। Reliance JioFiber उपभाक्ताओं के साथ बहुत बड़ा धोखा है। इसकी हकीकत जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। इसको लॉन्च हुए दो दिन हो गए हैं। जियो फाइबर के साथ कंपनी यूजर्स कई फ्री बेनिफिट दे रही है। इन्हीं में से एक है जियो फाइबर कनेक्शन के साथ आने वाला Jio Set-Top बॉक्स।

जियो का यह सेट-टॉप बॉक्स काफी हाइटेक है। इसमें कई अडवांस सर्विस दी जा रही हैं, जो इसे बाजार में मौजूद दूसरे सेट-टॉप बॉक्स से अलग करती हैं। जियो सेट-टॉप बॉक्स को पूरी तरह इस्तेमाल करने के लिए कंपनी ने यूजर्स के लिए एक शर्त रख दी हैं। यहां हम आपको उसी शर्त के बारे में बता रहे हैं, जो जियो गीगाफाइबर और उसके साथ आने वाले सेट-टॉप बॉक्स को लेने से पहले जान लेना जरूरी है।

क्या है जियो सेट-टॉप बॉक्स
कंपनी जियो फाइबर कनेक्शन के लिए यूजर्स से 2500 रुपये का सिक्यॉरिटी डिपॉजिट ले रही है। इसमें 1500 रुपये रिफंडेबल है, जबकि 1000 रुपये नॉन-रिफंडेबल है जो कंपनी इंस्टॉलेशन चार्ज के तौर पर ले रही है। इसी अमाउंट में कंपनी जियो गीगाफाइबर कनेक्शन के साथ सभी यूजर को एक सेट-टॉप बॉक्स भी दे रही है। जियो फाइबर के लॉन्च से पहले माना जा रहा था कि कंपनी सेट-टॉप बॉक्स के साथ ही यूजर्स को फ्री टीवी कनेक्शन भी देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

लोकल केबल ऑपरेटर से कनेक्शन लेना होगा
5 सितंबर को जियो फाइबर के कमर्शल लॉन्च के बाद बताया गया कि यूजर्स को सैटेलाइट टीवी चैनल देखने के लिए अपने शहर या इलाके के लोकल केबल ऑपरेटर से एक अलग कनेक्शन भी लेना होगा। इसका सीधा मतलब यही हुआ कि जियो सेट-टॉप बॉक्स पर आप अपनी पसंद का टीवी चैनल तब ही देख पाएंगे जब आपके पास लोकल केबल कनेक्शन मौजूद होगा। बिना इस कनेक्शन के सेट-टॉप बॉक्स यूजर्स के ज्यादा काम नहीं आने वाला।

क्यों चाहिए लोकल केबल ऑपरेटर कनेक्शन
कंपनी जियो फाइबर के साथ यूजर्स तक IPTV (Internet Protocol TV) पहुंचाने का प्लान कर रही थी। हालांकि, किसी कारण से कंपनी की यह प्लानिंग फेल हो गई। यूजर्स को जियो फाइबर कनेक्शन के जरिए टीवी चैनल दिखाने के लिए रिलायंस ने हैथवे और डेन नेटवर्क के काफी ज्यादा शेयर खरीद लिए।

दूसरी तरफ रिलायंस के आईपीटीवी का दूसरी कंपनियां काफी विरोध कर रही थी क्योंकि उन्हें इस बात का अंदाजा हो गया था कि आईपीटीवी के आने के बाद उनका बिजनस लगभग खत्म हो जाएगा। लिहाजा जियो ने इन लोकल केबल ऑपरेटर को नुकसान से बचाने के लिए सेट-टॉप बॉक्स के जरिए कनेक्शन दिलाने का फैसला किया।

ज्यादा से ज्यादा चैनल दिखाने की कोशिश में जियो
ऐसे में अगर आप यह सोच कर जियो फाइबर कनेक्शन ले रहे हैं कि आपको फ्री में टीवी कनेक्शन भी मिलेगा तो आपको मायूस ही होना पड़ेगा। वहीं, दूसरी तरफ अगर आप 100Mbps की स्पीड, फ्री ओटीटी और ऑनलाइन कॉन्टेंट का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आपके लिए जियो फाइबर कनेक्शन काफी फायदे का सौदा हो सकता है।

हालांकि, आपको बता दें कि जियो अपने सेट-टॉप बॉक्स के जरिए यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा चैनल ऑफर करने की कोशिश में लगा है। इसके लिए कंपनी ने देशभर के लोकल केबल ऑपरेटर को अपने साथ जुड़ने का प्रस्ताव भी दिया है।