हरे निशान में खुले बाजार, 145 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स 36,789 पर

0
674

नई दिल्ली। अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर पर वार्ता की उम्मीद के बीच एशियाई और अमेरिकी शेयर बाजारों में बने सकारात्मक माहौल की बदौलत भारतीय शेयर बाजार भी कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को बढ़त के साथ हरे निशान में खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 177 अंकों की तेजी के साथ 36821 अंकों पर खुला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 33 अंकों की तेजी के साथ 10,880 अंकों पर खुला। सुबह 9.31 बजे सेंसेक्स 145 अंकों की तेजी के साथ 36,789 अंकों पर और निफ्टी 39 अंकों की तेजी के साथ 10,887 अंकों पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में आईटी, ऑटो, बैंकिंग, टेक के शेयरों में लिवाली का माहौल है।

इन शेयरों में तेजी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में डिश टीवी, शंकरा बिल्डिंग प्रोडक्ट्स लिमिटेड, सीजी पावर, जेपी एसोसिएट्स, टेक महिंद्रा के शेयरों में तेजी का माहौल है। निफ्टी में टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, ब्रिटानिया के शेयरों में तेजी का माहौल है।

इन शेयरों में मंदी का माहौल
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में सनफार्मा, आरकॉम, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, डीएलएफ, कॉक्स एंड किंग्स के शेयरों में मंदी का माहौल है। निफ्टी में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, सनफार्मा, यस बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, बीपीसीएल के शेयरों में मंदी का माहौल है।