BMW 3 Series भारत में लॉन्च, जानिए इसकी खासियत

0
996

नई दिल्ली। BMW ने भारतीय बाजार में नई 3 Series सिडैन कार लॉन्च कर दी। यह सातवीं जनरेशन BMW 3 Series है। इसकी शुरुआती कीमत 41.40 लाख रुपये है। नई कार पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में बाजार में उतारी गई है। यह तीन वेरियंट (320d Sport, 320d Luxury Line, 330i M Sport) में उपलब्ध है, जिनमें शुरुआत वाले दो वेरियंट में डीजल इंजन और तीसरे में पेट्रोल इंजन है।

नई बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज को क्लस्टर आर्किटेक्चर प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। इसके फ्रंट में L-शेप में एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलैम्प, एलईडी फॉग लैम्प और बड़ी किडनी ग्रिल दी गई है। फ्रंट बंपर की डिजाइन में भी बदलाव किए गए हैं। पीछे की तरफ L-शेप में टेललाइट्स और नए डिजाइन का बंपर है। नई कार 4 कलर ऑप्शन में पेश की गई है।

नई 3-सीरीज के कैबिन को भी अपडेट किया गया है। इसमें आपको 8.8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 3-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग वील और 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। नई कार में 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ और रियर व्यू कैमरा के साथ पार्किंग असिस्टेंट जैसे फीचर्स हैं।

इंजन:बीएमडब्ल्यू की इस शानदार कार में 2.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और डीजल इंजन हैं। पेट्रोल इंजन 258hp का पावर और 400Nm टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन 190hp का पावर और 400Nm टॉक जनरेट करता है। दोनों इंजन 8-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस हैं।