नई दिल्ली।कई बार ऐसा होता है कि Gmail पर ईमेल भेजते वक्त हमसे कई टाइपो हो जाते हैं या फिर भेजा गया कॉन्टेंट ग्रैमेटिकली करेक्ट नहीं होता। दिक्कत की बात यह है कि इन गलतियों पर हमारी नजरें ईमेल भेज देने के बाद पड़ती हैं।
अगर आपके साथ भी अक्सर ऐसा होता है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपके लिए Gmail पर एक नया अपडेट आना वाला है। यह नया फीचर टाइपिंग के दौरान ही आपको बेसिक स्पेलिंग और ग्रैमेटिकल मिस्टेक्स की जानकारी दे देगा।
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा होगा कैसे? तो बता दें कि आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए आपके ईमेल की गलतियों की पहचान की जाएगी। अगर आपने गलती से कोई छोटा सा भी टाइपो कर दिया है, तो जीमेल इसकी स्पेलिंग को ऑटोमैटिकली ठीक कर देगा।
बात की जाए ग्रैमेटिकल मिस्टेक्स की तो ऐसे में गलत फेज के नीच टेढ़ी-मेढ़ी नीले रंग की लाइन दिखाई देगी। यह अपडेट फिलहाल वेब पर G Suite यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। अगर आपको यह फीचर कुछ जाना-पहचाना सा लग रहा है तो याद दिला दें कि गूगल डॉक में ये फीचर्स फरवरी में ही आ गए थे।