वॉट्सऐप, मेसेज पढ़कर सुनाएगा और जवाब देगा गूगल असिस्टेंट

0
912

नई दिल्ली। गूगल का वॉइस-बेस्ड वर्चुअल असिस्टेंट बहुत जल्द वॉट्सऐप जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स पर आने वाले मेसेज भी पढ़ सकेगा। ऐंड्रॉयड पुलिस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल असिस्टेंट वॉट्सऐप, टेलिग्राम, स्लैक, डिस्कॉर्ड और ग्रुपमी जैसे ऐप्स पर न सिर्फ मेसेज पढ़ेगा बल्कि उनके रिप्लाई भी दे सकेगा। इससे पहले गूगल असिस्टेंट को जब भी आप ‘Read my messages’ कमांड देते थे, यह केवल फोन के डिफॉल्ट एसएमएस ऐप या फिर गूगल हैंगआउट के मेसेज ही ऐक्सेस कर सकता था।

गूगल असिस्टेंट से मेसेज पढ़ने के लिए कहने पर यह आपसे सबसे पहले नोटिफिकेशंस ऐक्सेस करने की परमिशन लेगा इसके बाद आपको एक डिस्क्लेमर दिखेगा कि एक बार इस सर्विस को इनेबल करने पर ‘गूगल सभी नोटिफिकेशंस पढ़ सकेगा, जिसमें कॉन्टैक्ट का नाम और रिसीव होने वाले टेक्स्ट मेसेजेस जैसी पर्सनल इन्फॉर्मेशन भी शामिल है। यह नोटिफिकेशन को डिसमिस कप सकेगा या फिर उसमें मौजूद ऐक्शन बटन को भी ट्रिगर कर सकेगा। यह ऐप को ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ ऑन या ऑफ करने और इससे जुड़ी सेटिंग्स बदलने की परमिशन भी देगा।’

मेसेज में अटैचमेंट होने पर बताएगा
नया गूगल असिस्टेंट फीचर लेटेस्ट ऐप वर्जन 0.1.1879345513 में उपलब्ध है। एक बार सभी परमिशंस को Allow करने और फीचर को इनेबल करने पर असिस्टेंट आपको आया लास्ट मेसेज पढ़कर सुनाएगा, चाहे वह किसी भी मेसेजिंग ऐप पर आया हो। इतना ही नहीं, एकबार मेसेज सुनने के बाद आप असिस्टेंट से उसका रिप्लाई देने को कह सकते हैं। यह जवाब चाहें तो आप बोलकर बता सकते हैं, या फिर टाइप भी कर सकते हैं। अगर आपके मेसेज के साथ कोई अटैचमेंट भी है तो असिस्टेंट आपको बताएगा, ‘(कॉन्टैक्ट का नाम) की ओर से आए नए मेसेज के साथ पिक्चर्स, विडियो, ऑडियो या कोई अटैचमेंट्स भी आया है।’

यह फीचर भी टेस्ट कर रहा है गूगल
बताते चलें, गूगल असिस्टेंट के राइवल ऐपल के वर्चुअल असिस्टेंट सीरी के पास वॉट्सऐप और बाकी थर्ड पार्टी ऐप्स के मेसेज पढ़ने का फीचर 2016 से है। 2018 में इसे वॉट्सऐप ग्रुप्स के मेसेज पढ़ने का फीचर भी मिल गया। हाल ही में 9to5Google की ओर से सामने आया था कि गूगल बिना डिवाइस अनलॉक किए मेसेज भेजने से जुड़ा एक फीचर टेस्ट कर रहा है। यह फीचर भी सीरी पर पहले से मिल रहा है। रिपोर्ट में कहा गया था कि गूगल का यह फीचर सर्वर साइड ए/बी टेस्ट में देखा गया। साइट की ओर से स्क्रीनशॉट शेयर किए गए थे, जिनमें बिना डिवाइस अनलॉक किए मेसेज भेजने की रिक्वेस्ट दिख रही थी।