फेड रिजर्व के ब्याज दर घटाने से, 450 अंक से ज्यादा फिसला सेंसेक्स

0
1055

मुंबई। फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है। करीब एक दशक बाद ब्याज दर में 0.25 फीसदी की कटौती के ऐलान के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 450 अंकों से ज्यादा का गोता लगा चुका है। वहीं एनएसई का प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 50 भी काफी 11,000 के स्तर से नीचे जला गया है।

दोपहर 12 बजे सेंसेक्स 469 अंक का गोता लगाकर 37,012 पॉइंट्स पर कारोबार करता दिखाई दिया। सेंसेक्स के सिर्फ 3 शेयरों में बढ़त दिखाई दी, जिनमें पावर ग्रिड, मारुति और हिंदुस्तान यूनिलिवर हैं। उधर, निफ्टी 105.60 अंक नीचे 10,979.80 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 50 के 8 शेयरों में बढ़त थी जबकि बाकि 42 लाल निशान पर देखे गए।

सुबह 9 बजकर 45 मिनट के आसपास बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स पर महज 6 शेयर हरे निशान पर कारोबार करते नजर आ रहे थे। इनमें पावर ग्रिड (1.42 फीसदी), इंडसइंड बैंक (1.41 फीसदी), एचसीएल टेक (0.40 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (0.32) प्रमुख हैं। वहीं, गिरने वाले शेयरों में वेदांता (3.15 फीसदी), एचडीएफसी (1.77 फीसदी), टेक महिंद्रा (1.68), टाटा मोटर्स डीवीआर (1.46 फीसदी), यस बैंक (1.42 फीसदी) सबसे आगे रहे।

नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 50 के जिन शेयरों में शुरुआती कारोबार में बढ़त देखी गई उनमें विप्रो (3.64), इंफ्राटेल (2.12), पावर ग्रिड (1.57), गेल और इंडसइंड प्रमुख हैं। वहीं गिरने वालों में यूपीएल, वेदांता, हिंडाल्को, टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू प्रमुख हैं। यूपीएल, वेदांता, हिंडाल्को के शेयर 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट पर देखे गए।

बुधवार को बैंक और ऑटो कंपनियों के शेयरों में अच्छी लिवाली से सेंसेक्स 84 अंक की तेजी के साथ 37,481 अंक पर बंद हुआ था। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर के बारे में निर्णय से पहले बैंक और वाहन कंपनियों के शेयरों में लिवाली की गई थी।