ICSI CS फाउंडेशन रिजल्ट घोषित, जानिए कैसे देखें

0
1247

नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया यानी आईसीएसआई आज 8 और 9 जून को आयोजित सीएस फाउंडेशन परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट के साथ ही छात्रों के व्यक्तिगत स्कोरकार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। अगर आपने यह एग्जाम दिया है तो आप अपना रिजल्ट ऑफिशल वेबसाइट icsi.edu पर जाकर देख सकते हैं।

रिजल्ट जारी होने को लेकर इंस्टीट्यूट ने पहले ही एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। इसके मुताबिक किसी भी छात्र को रिजल्ट मार्क्स की हार्ड कॉपी नहीं दी जाएगी। रिजल्ट जारी होने के साथ ही छात्रों के मार्क्स भी ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।

पिछली बार इस एग्जाम का आयोजन दिसंबर 2018 में किया गया था। उस समय कल्याणी अश्विन पुंडीक ने परीक्षा में टॉप किया था। बता दें कि पिछले साल भी आईसीएसआई ने 25 जुलाई को सीएस फाउंडेशन कोर्स का रिजल्ट जारी किया था। आज सुबह 11 बजे के बाद रिजल्ट जारी कर दिया गया था। हम नीचे आपको रिजल्ट देखने का डायरेक्ट लिंक दे रहे हैं इस लिंक से आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

CS Foundation June 2019 Result देखने के लिए क्लिक करें