पेट्रोल-डीजल 6 पैसे सस्ता, जानिए आज के दाम

0
690

नई दिल्ली। इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल में आई तेजी के बीच घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के रेट में गिरावट दिखाई दी। पिछले 12 दिन से एक ही स्तर पर बने हुए डीजल के दाम में भी गुरुवार को कमी आई। तेल विपणन कंपनियों ने आज गुरुवार 25 जुलाई को पेट्रोल और डीजल के दाम कम किए हैं।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 6 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल में भी 6 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है। आज दिल्ली में पेट्रोल 73.35 रुपए व डीजल 66.18 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल और डीजल के रेट में महज 2 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई है।

गुरुवार को पेट्रोल 6 पैसे सस्ता होकर दिल्ली में 73.35 रुपए, मुंबई में पेट्रोल 78.96 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है और चेन्नई में पेट्रोल 76.18 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकाता की बात करें तो यहां पेट्रोल 2 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है, आज कोलकाता में पेट्रोल 75.85 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

चारों महानगरों में डीजल के दाम में कटौती के बाद आज दिल्ली में डीजल 66.18 रुपए, मुंबई में 7 पैसे की कटौती के बाद डीजल 68.29 रुपए और चेन्नई में 6 पैसे की कटौती के बाद 69.37 रुपए बिक रहा है। वहीं कोलकाता में 2 पैसे की कटौती के बाद डीजल 69.91 रुपए प्रति लीटर पर बने हुए हैं। कोटा में पेट्रोल 6 पैसे सस्ता होकर 76.78 रुपये और डीजल 7 पैसे घटकर 70.82 रुपये प्रति लीटर रहा।