नई दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर वीवो का डिवाइस Vivo Z1 Pro खरीदने का आज आपके पास अच्छा मौका है। यह डिवाइस दोपहर 12 बजे ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट और वीवो की ऑफिशल साइट से खरीदा जा सकेगा। वीवो का यह स्मार्टफोन मिडरेंज सेगमेंट में लॉन्च किया गया है और पंच होल सेल्फी सेटअप के साथ आता है, जिसे कंपनी इन-डिस्प्ले कैमरा कह रही है।
डिवाइस में फुल एचडी+ डिस्प्ले के अलावा ट्रिपल रियर कैमरा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर दिया गया है। खास बात यह है कि डिवाइस कई गेमिंग से जुड़े फीचर्स के साथ आता है और इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।
कीमत और लॉन्च ऑफर्स
Vivo Z1 Pro की शुरुआती कीमत 14,990 रुपये रुपये है, जो 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज वेरियंट के लिए है। वहीं, डिवाइस के 6जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,990 रुपये और इसके 6जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज वाले टॉप वेरियंट की कीमत 17,990 रुपये है। यह डिवाइस तीन कलर ऑप्शंस मिरर ब्लैक, सोनिक ब्लैक और सोनिक ब्लू में खरीदा जा सकेगा।
सेल ऑफर्स की बात करें तो वीवो के ऑनलाइन स्टोर से यह डिवाइस खरीदने पर रिलायंस जियो की तरफ से 6,000 रुपये का बेनिफिट भी मिलेगा। जियो यूजर्स को MyJio ऐप पर 150 रुपये के 40 कूपन दिए जाएंगे, जिन्हें बाद में इस्तेमाल किया जा सकेगा।
नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन के अलावा वोडाफोन आइडिया सब्सक्राइबर्स को भी यह डिवाइस खरीदने पर 3,750 रुपये का कैशबैक मिल रहा है। इसी तरह फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड और एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक और डिस्काउंट दे रहा है।
Vivo Z1 Pro के स्पेसिफिकेशंस
स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल एचडी+ IPS डिस्प्ले 1080×2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ दिया गया है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 SoC प्रोसेसर और अड्रीनो 616 जीपीयू के साथ आने वाले इस डिवाइस में ऐंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित Funtouch OS 9 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।
बात करें कैमरा फीचर्स की तो यह डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। स्मार्टफोन के रियर पैनल पर 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के अलावा 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है।
डिवाइस में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए इन-डिस्प्ले कैमरा मिलता है, जो 32 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा यूथ और खासकर PUBG जैसे गेम खेलने के शौकीन यूजर्स ने डिवाइस में अलग से फीचर्स और गेमिंग मोड 5.0, 4D वाइब्रेशंस और 3D सराउंड साउंड जैसे फंक्शंस दिए हैं।
लंबे बैकअप के लिए Vivo Z1 Pro में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर यह फोन को 7.5 घंटे का बैकअप दे सकती है।