नई दिल्ली। शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 173.78 अंकों (0.45%) की गिरावट के साथ 38,557.04 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 57.00 अंकों (0.49%) की कमजोरी के साथ 11,498.90 पर बंद हुआ।
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,854.85 का ऊपरी स्तर और 38,474.66 का निचला स्तर छुआ, जबकि निफ्टी ने 11,593.70 का उच्च स्तर और 11,475.65 का निम्न स्तर छुआ। बीएसई पर नौ कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो 21 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। एनएसई पर 14 कंपनियों के शेयरों में लिवाली और 26 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई।
इन शेयरों में रही तेजी
बीएसई पर यस बैंक के शेयर में सर्वाधिक 1.81 फीसदी, सन फार्मा में 1.44 फीसदी, कोटक बैंक में 0.85 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 0.75 फीसदी और पावरग्रिड के शेयर में 0.49 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। एनएसई पर भी यस बैंक के शेयर में 2.08 फीसदी, कोल इंडिया में 1.70 फीसदी, सन फार्मा में 1.05 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक में 0.75 फीसदी और कोटक बैंक के शेयर में 0.52 फीसदी की मजबूती देखी गई।
इन शेयरों में रही गिरावट
बीएसई पर बजाज फाइनैंस के शेयर में सर्वाधिक 4.91 फीसदी, टाटा स्टील में 2.94 फीसदी, टाटा मोटर्स में 2.79 फीसदी, एक्सिस बैंक में 2.25 फीसदी और टाटा मोटर्स डीवीआर के शेयर में 2.14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। एनएसई पर भी बजाज फाइनैंस के शेयर में सर्वाधिक 5.11 फीसदी, इंडियाबुल हाउजिंग फाइनैंस में 4.28 फीसदी, बजाज फिनसर्व में 3.10 फीसदी, टाटा स्टील में 3.05 फीसदी और बीपीसीएल के शेयर में 2.85 फीसदी की कमजोरी देखी गई।
11 फीसदी टूटा इंडिगो का शेयर
प्रमोटर्स के बीच विवाद की खबर सामने आने से उसकी पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन (InterGlobe Aviation) के शेयर के लिए सेंटीमेंट बिगड़ गया और उसमें 11 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई।
दिन के कारोबार के दौरान शेयर 18 फीसदी की कमजोरी के साथ 1291 रुपए का दिन का निचला स्तर छूआ। हालांकि बाद में इसमें रिकवरी आई और शेयर 11 फीसदी की कमजोरी के साथ 1397.75 रुपए पर बंद हुआ।