लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा महोत्सव के दौरान किया विमोचन
कोटा। Tourist places on copies cover page: कोटा बुक सेलर्स एण्ड स्टेशनर्स एसोसियेशन एवं कोटा कॉपी मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन की गत दिनो हुई बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार कोटा में निर्मित कापियों के कवर पेज पर कोटा के पर्यटन स्थलों के चित्र प्रकाशित किये गए। इन कॉपियों का विमोचन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कोटा महोत्सव के दौरान आयोजित हेरीटेज वॉक मे गढ पैलेस पर किया था।
कोटा बुक सेलर्स एंड स्टेशनर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष नरेंद्र लोढ़ा, सचिव अनुराग मलिक एवं संरक्षक नरेंद्र मोहन मूंदड़ा ने बताया कि इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा, कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी, कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी, जनरल मर्चेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार जैन मौजूद थे।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस मौके पर कहा कि हाड़ौती के पर्यटन विकास मिशन के लिए यह एक सराहनीय कदम है। अन्य संस्थाओं को भी इसमें आगे आना चाहिए। कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि फेडरेशन हाड़ौती को नई दिशा देने के लिए निरंतर पर्यटन एवं औद्योगिक विकास के लिए कार्य कर रहा है।
कोटा बुक सेलर्स एंड स्टेशनर्स एसोसियेशन और कोटा कॉपी मैन्युफैक्चरिंग एसोसियेशन द्वारा बनने वाली कापियों के कवर पेज पर कोटा के पर्यटन स्थलों का चित्रण होने से यहां के पर्यटन विकास को नई गति मिलेगी। इन कॉपियों में कोटा के पर्यटन स्थलों का चित्रण होने से हाड़ौती व प्रदेश में प्रचार प्रसार होने से यह हाड़ौती विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगी
कोटा बुक सेलर्स एंड स्टेशनरी ऐसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र लोढ़ा एवं सचिव अनुराग मलिक ने बताया कि कोटा महोत्सव के दौरान हमने इस प्रकार की कापियों का प्रकाशन कर इसका विमोचन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा करवाया गया था। अब इनकी बिक्री हम पूरे हाडौती व प्रदेश में करेंगे, जिससे पर्यटन स्थलों का पूरे प्रदेश में प्रचार- प्रसार हो सके।