बिकवाली से 192 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी 11,800 से नीचे

0
1268

नई दिल्ली। बैंकिंग, मेटल और ऑटो सेक्टर में बिकवाली के कारण भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 192 अंक लुढ़ककर 39,394 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 53 अंकों की गिरावट के साथ 11,788.85 अंकों पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट वाले सेक्टरों में बैंकिंग, मेटल, ऑटो, एनर्जी, ऑयल एंड गैस शामिल रहे। बैंकिंग सेक्टर में 207 अंक, मेटल 127 अंक, ऑटो में 104 अंक, एनर्जी 71 अंक, ऑयल एंड गैस सेक्टर में 100 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी में एफएमसीजी, पीएसयू बैंक और रियल्टी सेक्टर हरे और बैंक, ऑटो, फाइनेंस सर्विसेज, आटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, प्राइवेट बैंकों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।

ये हैं टॉप गेनर
सेंसेक्स में थॉमस कुक 14 फीसदी, सोलर इंडस्ट्रीज 9.45 फीसदी, कॉरपोरेशन बैंक 7.19 फीसदी, सेंट्रम कैपिटल 7.12 फीसदी, ईआईडी पैरी इंडिया लिमिटेड 6.83 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। निफ्टी में टेक महिंद्रा 0.90 फीसदी, इंफोसिस 0.85 फीसदी, डॉ. रेड्डीज लैब 0.78 फीसदी, एचसीएल टेक्नोलॉजी 0.59 फीसदी, विप्रो 0.55 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे।

ये हैं टॉप लूजर
सेंसेक्स में डीएचएफएल 11.08 फीसदी, दीपक फर्टिलाइजर 10.63 फीसदी, कॉक्स एंड किंग्स 10 फीसदी, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर 8.50 फीसदी, सुजलॉन 8.06 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे। निफ्टी में जी एंटरटेनमेंट 1.54 फीसदी, जेएसडब्ल्यू स्टील 0.43 फीसदी, वीईडीएल 0.42 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.37 फीसदी, भारती एयरटेल 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे।