मुंबई।हर साल की तरह इस साल भी जेईई (अडवांस्ड) के टॉप रैंकर्स की चॉइस लिस्ट में आईआईटी बॉम्बे का नाम लिस्ट में टॉप है। जेईई (अडवांस्ड) के टॉप 100 रैंकर्स में से 64 ने आईआईटी-बॉम्बे को चुना है और वहां सीट पक्की ली है। इसके बाद 33 स्टूडेंट्स ने आईआईटी दिल्ली को चुना है।
बीते साल आईआईटी बॉम्बे में टॉपर्स क्लब से 63 स्टूडेंट्स पहुंचे थे। इस साल टॉप 100 में मद्रास को नहीं बल्कि आईआईटी कानपुर को 3 स्टूडेंट्स मिले हैं। जॉइंट सीट अलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने ऐडमिशन के पहले राउंड में स्टूडेंट्स की चॉइस के आधार पर आईआईटी, एनआईटी, आईआईआईटी और गवर्नमेंट फंडेड टेक्नॉलॉजिकल इंस्टिट्यूशंस में सीट्स अलॉट की हैं।
500 टॉप रैंकर्स में से 147 और 142 स्टूडेंट्स को आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी दिल्ली में सीट मिली है। आईआईटी मद्रास और आईआईटी कानपुर को क्रमश: 53 और 52 स्टूडेंट्स मिले हैं। वहीं आईआईटी खड़गपुर और आईआईटी रुड़की को 47 और 35 स्टूडेंट्स मिले हैं।नई आईआईटीज की बात करें तो आईआईटी हैदराबाद को टॉप 500 में से 7 स्टूडेंट्स ने चुना है। बीते साल 50 टॉपर्स में से 47 ने आईआईटी बॉम्बे जॉइन किया था।