Hyundai का लग्जरी ब्रैंड Genesis भारत में हो सकता है लॉन्च

0
1183

नई दिल्ली।भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी को टक्कर देने वाली कंपनी Hyundai अब मर्सेडीज, आउडी और बीएमडब्लू जैसी लग्जरी कार बनाने वाली कंपनियों को भी टक्कर देने की तैयारी में है। दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ह्यूंदै अपने लग्जरी ब्रैंड Genesis को भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। साल 2020 के बाद कंपनी जिनेसिस ब्रैंड भारत में लाॅन्च करेगी।

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ह्यूंदै पिछले कुछ समय से भारत में अपने लग्जरी ब्रैंड को पेश करने की संभावना का मूल्यांकन कर रही है। कंपनी देश के चुनिंदा शहरों में एक्सपीरियंस सेंटर्स और छोटे शोरूम खोलने वाली है। माना जा रहा है कि ह्यूंदै साल 2020 के ऑटो एक्सपो में जिनेसिस ब्रैंड को प्रदर्शित कर सकती है।

इंटरनैशनल मार्केट में जिनेसिस ब्रैंड के तहत ह्यूंदै की तीन लग्जरी सिडैन कारें उपलब्ध हैं। इनमें G70, G80 और G90 शामिल हैं। G70 इस ब्रैंड का एंट्री लेवल मॉडल है। इसमें 249 bhp पावर वाले 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन और 360 bhp पावर वाले 3.3-लीटर, ट्विन-टर्बो V6 इंजन का ऑप्शन उपलब्ध है।

जिनेसिस के मिड रेंज मॉडल G80 में तीन इंजन ऑप्शन उपलब्ध हैं। इनमें 307 bhp पावर वाला V6 इंजन, 360 bhp पावर वाला 3.3-लीटर इंजन और 414 bhp पावर वाला 5-लीटर V8 इंजन शामिल हैं। G90 जिनेसेस का टॉप मॉडल है। इसमें 360 bhp पावर वाले ट्विन-टर्बो V6 और 414 bhp पावर वाले 5.0-लीटर V8 इंजन का ऑप्शन उपलब्ध है।