सेंसेक्स 204 अंक गिरकर 37,115 पर बंद, निफ्टी भी लुढ़का

0
941

मुंबई। शेयर मार्केट की बुधवार को शुरुआत भले ही उछाल के साथ हुई, लेकिन बाजार बंद होने तक यह तेजी खत्म होती नजर आई। 220 अंकों की मजबूती के साथ खुला बीएसई सेंसेक्स 203.65 अंकों की गिरावट के साथ 37,114.88 के स्तर पर बंद हुआ। यही नहीं निफ्टी भी 65 अंकों की गिरावट के साथ 11,157 के स्तर पर बंद हुआ।

खासतौर पर बैंकिंग और ऑटो कंपनियों के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली है। सबसे ज्यादा निजी सेक्टर के यस बैंक में 8.45 अंकों गिरावट आई है, जबकि टाटा मोटर्स के शेयरों में 7.51 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

सार्वजनिक क्षेत्र की दिग्गज कंपनी कोल इंडिया के शेयरों में भी 3.34 फीसदी अंकों की गिरावट आई है। यही नहीं टाटा स्टील, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, मारुति और यूनिलीवर जैसी कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट आई है।