Redmi Note 7 ने जब स्पेस से ली पृथ्वी की फोटो

0
1453

नई दिल्ली। स्मार्टफोन इंडस्ट्री में कॉम्पिटिशन काफी बढ़ गया है। ऐसे में कंपनियां अपने डिवाइसेज को प्रमोट करने के लिए नए-नए तरीके अपना रही हैं। इसी कड़ी में चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi ने हाल ही में लॉन्च हुए Redmi Note 7 को प्रमोट करने एक ऐसा तरीका अपनाया जिसे शायद कभी किसी ने सोचा भी ना हो।

शाओमी ने रेडमी नोट 7 को ‘out of the world’ स्मार्टफोन साबित करने के लिए इसे अंतरिक्ष में भेज दिया। जी हां, आपने सही पढ़ा। शाओमी यूरोप की टीम ने रेडमी नोट 7 को एक हाइड्रोजन बलून के जरिए अंतरिक्ष में 33,375 मीटर की ऊंचाई पर भेज दिया जहां तापमान -58°C था।

चीन की माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Weibo पर शाओमी के सीईओ ने एक पोस्ट कर बताया कि रेडमी नोट 7 ने स्पेस से पृथ्वी की फोटो ली है। इसके साथ ही फोन जब वापस आया तो वह बिल्कुल सही तरह से काम कर रहा था।

रेडमी नोट 7 के लॉन्च से पहले ही कंपनी इसे एक ‘हाई क्वॉलिटी’ फोन के तौर पर प्रमोट कर रही थी। बजट फोन होने के बावजूद भी कंपनी ने इसमें फ्लैगशिप डिवाइसेज में इस्तेमाल होने वाले मटीरियल्स का प्रयोग किया है। इसके साथ ही शाओमी इस फोन पर 18 महीने की वॉरंटी भी दे रही है।

रेडमी नोट 7 के स्पेसिफिकेशन्स
भारत में रेडमी नोट 7 को इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। 3जीबी/4जीबी/6जीबी रैम के साथ 32जीबी और 64जीबी स्टोरेज वेरियंट के साथ आने वाला यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 2340X1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.3 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।

फटॉग्रफी के लिए रेडमी नोट 7 में 48 मेगापिक्सल+5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 पर चलने वाले इस फोन में 4,000mAh की बैटरी उपलब्ध है।