क्रेशर गिट्टी से भरी ओवर लोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही हो

0
4127

कोटा। कोटा क्रेशर एसोसिऐशन ने बुधवार को जिला परिवहन अधिकारी को ज्ञापन देकर क्रेशर गिट्टी से भरे अवैध वाहनों को जप्त करने की मांग की । क्रेशर एसोसिऐशन के अध्यक्ष अशोक जैन के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में बताया कि एसोसिऐशन भारत सरकार व राजमार्ग मंत्रालय के अण्डर लोड के आदेश की पालना करने को तैयार हैं।

इसके तहत सभी क्रेशर संचालकों की एक बैठक हुई थी जिसमें सभी वाहनों को अण्डर लोड़ चलाने का निर्णय लिया था। इसके तहत कुछ दिनों पूर्व जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक कोटा शहर व ग्रामीण अधीक्षण अभियन्ता खनिज विभाग को भी ज्ञापन दिया था। मगर कुछ क्रेशर मालिक अण्डर लोड नही चलाना चाहते है तथा बूंदी व शहर के आसपास के क्रशर वाले इस निर्णय की पालना नही कर रहे हैं। ओवर लोड भरके वाहन शहर व दूर दराज के इलाकों में भेज रहे है। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है।

एसोसिऐशन के उपाध्यक्ष नियाज अहमद निक्कू, जसवन्त सिंह हैप्पी, प्रताप सिंह चंड़ी ने बताया कि इस संघर्ष में कोटा दोरे पर आ रहे परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास व खनन मंत्री प्रमोद भाया को गुरूवार को ज्ञापन दिया जायेगा । सचिव सुमित अठवानी व कोषाध्यक्ष रितेश सोमानी ने बताया कि एसोसिऐशन के सभी सदस्य ओवरलोड वाहनों को रोकने के लिए परिवहन विभाग के साथ खडे रहकर कार्यवाही करवाऐगे ।

ज्ञापन देने वालों में संरक्षक प्रमोद पालीवाल, सुरेन्द्र गोयल, अध्यक्ष अशोक जैन, उपाध्यक्ष सूरज सेनी, नियाज अहमद निक्कू, जसवन्त सिंह हैप्पी, पंकज कुमावत, विजय अजमेरा, प्रताप सिंह चंड़ी, सचिव सुमित अठवानी, सहसचिव सत्यनारायण मित्तल, कोषाध्यक्ष रितेश सोमानी, सदस्य मुन्ना मंसूरी गोपाल जी, प्रियंक माहेश्वरी, मुकेश जैन, पीयूष जैन, शक्ति सिंह व अंकित माहेश्वरी सहित कई सदस्य मौजूद थे।