Apple का Online Channel लॉन्च, 8 हजार लोगों ने किया सस्क्राईब

0
780

नई दिल्ली। डिजिटल प्लेटफॉर्म की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए Apple ने भी गुपचुप तरीके से अपना आधिकारिक YouTube चैनल लॉन्च कर दिया है। Apple के इस YouTube चैनल पर सभी फिल्मों के साथ ही साथ टेलीविजन के कई शोज दिखाए जाएंगे। चैनल पर अपलोड वीडियो को देखकर लगता है कि, ऐपल ने ये चैनल एक महीने पहले ही लॉन्च कर दिया था।

इस चैनल पर तमाम फिल्में, टेलीविजन पर आने वाले हर तरह के शो, स्पेशल इंटरव्यू, एचबीओ के गेम्स ऑफ थ्रोन्स जैसे शो भी देखे जा सकेंगे। MacStories के अनुसार ऐपल के चैनल पर दिखाए जाने वाले सभी शो और फिल्में विज्ञापन-मुक्त हो सकते हैं। हैरानी की बात यह है कि अब तक जितने भी वीडियो ऐपल के चैनल पर दिखाए गए हैं, उनको अब तक बहुत ही कम व्यूज मिले हैं।

इतना ही नहीं अब तक इस चैनल को लगभग 8 हजार लोगों ने ही सस्क्राईब किया है। बताते चलें कि, पिछले दिनों कंपनी ने ऐपल टीवी प्लस लॉन्च करने की घोषणा की थी। इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें दर्शकों को ढेरों ऑरिजनल कंटेंट देखने को मिलेंगे। इसके लिए कंपनी ने कई बड़े स्टार्स से साझेदारी की है।

बता दें कि, ऐपल टीवी प्लस एक स्ट्रीमिंग सर्विस है जो लगभग नेटफ्लिकस जैसा ही होगा। हालांकि इसमें ऑरिजनल कंटेंट ज्यादा मिलने की संभावना है। कंपनी दर्शकों की पसंद के हिसाब से कंटेंट देने का प्लान कर रही हैं। ऐपल टीवी प्लस के साथ कई हॉलीवुड सेलेब्स की पार्टनरशिप हो सकती हैं।

खबर है कि फिल्ममेकर स्टीवन स्पीलबर्ग, ओप्रा विन्फ्री समेत दूसरे नामी स्टार्स ने ऐपल टीवी प्लस के कंटेंट के लिए पार्टनरशिप की है। इतना ही नहीं ऐपल टीवी प्लस पर ओप्रा विन्फ्री का शो भी आएगा। MacStories के अनुसार ऐपल टीवी प्लस एक एड फ्री सर्विस होगी। इसे भारत सहित दुनिया भर के लगभग 100 देशों में लॉन्च करने की योजना कंपनी ने बनाई है।