कमजोर मांग से सोना सस्ता, चांदी भी फिसली, जानिए आज के दाम

0
967

नयी दिल्ली/ कोटा । सुस्त घरेलू मांग और कमजोर वैश्विक रुख के कारण सोने की कीमतो में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 200 रुपये गिरकर 32,620 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, औद्योगिक इकाइयों एवं सिक्का निर्माताओं का उठाव घटने से चांदी भी 80 रुपये गिरकर 38,100 रुपये प्रति किलो रह गई।

कारोबारियों ने कहा कि शेयर बाजार में तेजी से सर्राफा मांग प्रभावित हुई। इसके अलावा स्थानीय आभूषण कारोबारियों की सुस्त मांग तथा कमजोर वैश्विक संकेतों से भी बहुमूल्य धातु की कीमत प्रभावित हुई। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,287.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जबकि चांदी हानि दर्शाता 15.01 डॉलर प्रति औंस पर रही। इससे पहले शनिवार को सोना 30 रुपये घटकर 32,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

पिछले तीन कारोबारी सत्रों में सोने में 250 रुपये की गिरावट आई थी। दिल्ली सर्राफा बाजार में, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 200-200 रुपये गिरकर 32,620 रुपये और 32,450 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। जबकि आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,400 रुपये प्रति इकाई के पूर्वस्तर पर टिका रहा।

चांदी हाजिर 80 रुपये घटकर 38,100 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी साप्ताहिक डिलिवरी 232 रुपये गिरकर 36,988 रुपये किलो रह गई। वहीं, दूसरी ओर चांदी सिक्का लिवाल एवं बिकवाल क्रमश: 80,000 रुपये और 81,000 रुपये प्रति सैकड़ा के पूर्व स्तर पर टिका रहा।

कोटा सर्राफा
चांदी 38100 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 32800 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 38260 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 32970 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 38460 रुपये प्रति तोला।