पटना। आयकर विभाग ने लालू यादव के परिवार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। विभाग ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के रिश्तेदारों की बेनामी संपत्तियों की सूची जारी कर दी है।राबड़ी देवी को भी विभाग ने समन भेजा है और 175 करोड़ की संपत्ति का पूरा ब्यौरा देने को कहा है।
आयकर विभाग ने कुल 12 भूखंड लालू की बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजसवी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और रागिनी और चंदा यादव की से जुड़ा है।मामला दिल्ली में एक फार्महाउस और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में एक बंगला भी जुड़ा हुआ है।