अग्रवाल परिचय सम्मेलन: परिजनों की निगाहें तलाशती रही बेटे- बेटी के लिए योग्य वर-वधु

0
20

जीवन साथी की तलाश में 135 युवक- युवतियों व परिजनों ने दिया परिचय

कोटा। अग्रवाल सेवा उत्थान समिति के दो दिवसीय विशाल युवक- युवती परिचय सम्मेलन का आगाज शनिवार को नयापुरा स्थित महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम में किया गया।

संस्था के सम्भागीय महामंत्री संजय गोयल व मंत्री गजानन्द सिंघल ने बताया कि परिचय सम्मेलन का आगाज विधिवत रुप से महाराज अग्रसेन की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। महिलाओं द्वारा गणेश वंदना की गई। संस्था के सम्भागीय अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल ने बताया कि मुख्य अतिथि कोटा नगर निगम दक्षिण के प्रतिपक्ष नेता विवेक राजवंशी थे। इस दौरान अतिथियों द्वारा परिचय पुस्तिका “अग्र पहल” का विमोचन भी किया गया।

विवेक राजवंशी ने इस अवसर पर समाज के लिए परिचय सम्मेलन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि परिचय सम्मेलन एक माध्यम है। जिससे आप विवाह योग्य युवक युवतियों से एक मंच पर रूबरू हो सकते हो और सूचना का आदान—प्रदान कर सकते हो। उन्होंने कहा कि बहुत अधिक अनावश्यक खर्च करते हुए विवाह समारोह करना गैर जरूरी है। इसके बजाय इस पैसे का उपयोग किसी जरूरतमंद की सेवा और किसी गरीब बेटी के का कन्यादान करने में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि छोटे परिवारों के अपने नुकसान हैं। घर में केवल एक बेटा बेटी करने की प्रवृत्ति का नुकसान अब समाज को झेलना पड़ रहा है। इस ओर अब ध्यान देने की आवश्यकता है।

सम्मेलन में लडकों व लडकियों ने अपना परिचय बेबाकी से दिया तो कुछ ने परिचय देने के लिए मंच से सहायक का सहयोग लिया। इस अवसर पर अच्छे जीवन साथी की तलाश में 135 युवक व युवतियों तथा उनके परिजनों ने परिचय दिया। परिचय देेने का क्रम प्रात: 11 बजे से प्रारम्भ हुआ जो सांय 5 बजे तक चला। देश के विभिन्न राज्य से आये लोगो ने अपने पुत्र-पुत्रियों का परिचय भी पढ़ा। मंच का संचालन दीपक मित्तल व महेश मित्तल ने किया।

इस अवसर पर सम्भागीय महिला अध्यक्ष किरण अग्रवाल, महामंत्री किरण गोयल, नवीन अग्रवाल, आरएन गर्ग, राजेन्द्र अग्रवाल, सत्यनारायण गर्ग, संजय अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, कमल अग्रवाल, अंबिका गर्ग, श्याम अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, आराधना अग्रवाल, सुरेश कुमार अग्रवाल, मनोज गोयल, ममता मित्तल, आशा अग्रवाल, संगीता गर्ग, उषा अग्रवाल, ज्योति बंसल, आशा अग्रवाल, शालू अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, राखी बंसल, मीनू, सन्तोष अग्रवाल, भावना गुप्ता, रेखा जैन, राजकुमारी जैन, अंकुश अग्रवाल, प्रमोद मित्तल, डीके मित्तल उपस्थित थे।

निशुल्क कुंडली मिलान
ज्योतिषाचार्य प्रमीला गुप्ता व अनिल शास्त्री ने निशुल्क कुंडली मिलान किया। महिला अध्यक्ष कमला मित्तल ने कहा कि रविवार को भी परिचय सम्मेलन होगा। जिसमें कोटा से बाहर के परिजनों व एक एनआरआई के आने की संभावना है।

तलाक के बढ़ते मामले पर चिन्ताजनक
संस्था के महामंत्री संजय गोयल व मंत्री गजानन सिंघल ने बताया कि मंच पर ही रिश्ते हो इस धारणा के विपरीत परिचय सम्मेलन का फोकस इस बात पर रहा कि यहां युवक युवती आपस में एक दूसरे को देख और समझ लें। फिर घर परिवार देखने के बाद ही रिश्ता जोड़ें। इसके बाद में रिश्ता स्थाई हो, क्योंकि जिस तेजी से रिश्ते हो रहे हैं उसी तेजी से टूट भी रहे हैं।