श्री धाकड महासभा का 32वां राष्ट्रीय अधिवेशन 8 व 9 फरवरी को कोटा में

0
7

ऊर्जा मंत्री नागर ने किया पोस्टर का विमोचन, तैयारी को लेकर दिए निर्देश

कोटा। श्री धाकड महासभा का 32वां राष्ट्रीय अधिवेशन 8, 9 फरवरी को कोटा में आयोजित किया जाएगा। इसके पोस्टर का विमोचन ऊर्जा मंत्री तथा महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हीरालाल नागर के द्वारा शनिवार को किया गया।

इस दौरान ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने अधिवेशन की तैयारी को लेकर समाज के कार्यकर्ताओं की बैठक की और निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता गांव गांव जाकर पीले चावल बांटे और अधिकतम लोगों को आमंत्रित करें। इसके लिए तहसील स्तर पर बैठक करनी होगी।

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बताया कि 8 फरवरी को धरणीधर गार्डन में संगोष्ठी आयोजित होगी। जिसमें धाकड़ समाज के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक उत्थान के विषयों पर वार्ता की जाएगी। वहीं 9 फरवरी को दशहरा मैदान में खुला अधिवेशन आयोजित किया जाएगा। जिसमें देशभर के धाकड़ समाज के लोग एकत्रित होंगे।

प्रवक्ता किशन अनुराग ने बताया कि बैठक में राजस्थान के 17 जिलों के प्रभारी और सब प्रभारी की नियुक्तियां की गई। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष हेमराज नागर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तुलसीराम नागर, युवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय धाकड़, महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष अनुसूया नागर, राष्ट्रीय महामंत्री कन्हैयालाल नागर, दयाराम धाकड़, राष्ट्रीय मंत्री हेमंत नागर, प्रदेश महामंत्री राधेश्याम नागर समेत कई लोग मौजूद रहे।