न्यूनतम उम्र सीमा 70 साल से घटाई, एक जुलाई से भरे जाएंगे आवेदन
उदयपुर| राजस्थान देवस्थान विभाग दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना के लिए 1 जुलाई से विभाग की वेबसाइट www.devasthan.rajasthan.gov.in परऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। इसके साथ ही इस साल हवाई तीर्थ यात्रा के लिए अधिकतम आयुसीमा में पांच वर्ष घटा दिए गए हैं। अब 65 वर्ष आयु और उससे अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिक हवाई तीर्थ यात्रा के लिए उड़ान भर सकेंगे।
पिछले साल न्यूनतम आयु 70 साल थी। विभाग के उपायुक्त राजीव पांडे ने बताया कि इस बार 15000 यात्री ट्रेन से 13 विशेष तीर्थ करेंगे। 65 वर्ष के कम उम्र के वरिष्ठ नागरिक ट्रेन से ही यात्रा कर सकेंगे। वहीं अगस्त से 5000 वरिष्ठ नागरिकों को जयपुर ही नहीं, बल्कि उदयपुर और जोधपुर एयरपोर्ट से भी तीर्थ स्थल तक जाने के विकल्प दिए जाएंगे।
यात्रा के लिए यह होना जरूरी
आवेदक प्रदेश का मूल निवासी हो। 60 वर्ष या इससे अधिक आयु का हो। आयकरदाता हो। शारीरिक और मानसिक रूप से सक्षम होने का चिकित्सा अधिकारी से मेडिकल फिट होने का प्रमाण-पत्र देना होगा। केंद्र या राज्य सरकार के उपक्रम, स्थानीय निकाय से सेवानिवृत्त कर्मचारी या अधिकारी और उनके जीवन साथी यात्रा के पात्र नहीं होंगे।
इन10 स्थलों के लिए भरेंगे उड़ान
जगन्नाथपुरी,रामेश्वरम्, तिरुपति, वाराणसी-काशी, अमृतसर, सम्मेदशिखर, गोवा, बिहार शरीफ, शिरडी और पटना साहिब।