नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने अपने बहुप्रतीक्षित नए 1.5-लीटर, DDiS 225 डीजल इंजन के साथ Maruti Ciaz लॉन्च कर दी। मारुति सुजुकी का यह नया डीजल इंजन पुराने 1.3-लीटर वाले डीजल इंजन से ज्यादा पावरफुल है। इसे कंपनी ने इन-हाउस विकसित किया है, जबकि 1.3-लीटर वाला डीजल इंजन फिएट से लिया जाता है। नए डीजल इंजन वाली Maruti Ciaz की एक्स शोरूम कीमत 9.97 लाख से 11.37 लाख रुपये के बीच है।
मारुति सियाज का नया डीजल इंजन 4,000rpm पर 94hp का पावर और 1,500-2,500rpm पर 225Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह पुराने 1.3-लीटर डीजल इंजन से 5hp ज्यादा पावर और 25Nm ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है।
मारुति सियाज का नया डीजल इंजन नए डिजाइन के 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। कंपनी का दावा है कि नया डीजल इंजन 26.82 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा। नया डीजल इंजन सियाज के तीन वेरियंट (Delta, Zeta और Alpha) में उपलब्ध है।
मारुति सुजुकी का यह नया इंजन BS-VI के अनुकूल है, लेकिन अभी यह BS-IV मानकों के मुताबिक है। आने वाले समय में इसे BS-VI के मुताबिक अपग्रेड कर दिया जाएगा। सबसे खास बात यह है कि सियाज के इस नए 1.5-लीटर डीजल इंजन में माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम नहीं दिया गया है, जबकि पुराने 1.3-लीटर वाले इंजन में माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम है।
हालांकि, 1.5-लीटर पेट्रोल इंलज वाली सियाज में माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम मौजूद है। नए डीजल इंजन के अलावा नई सियाज में कोई और बदलाव नहीं है। मारुति इस मिड-साइज सिडैन की मार्केट में ह्यूंदै वरना, होंडा सिटी और टोयोटा यारिस जैसी शानदार कारों से टक्कर मानी जाती है।
1.5-लीटर और 1.3-लीटर डीजल इंजन वाली सियाज के सभी वेरियंट की कीमत (एक्स शोरूम)
सियाज (वेरियंट) | 1.5-लीटर डीजल इंजन | 1.3-लीटर डीजल इंजन |
Sigma | – | 9.19 लाख |
Delta | 9.97 लाख | 9.80 लाख |
Zeta | 11.08 लाख | 10.62 लाख |
Alpha | 11.37 लाख | 11.02 लाख |