शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक चढ़ा, निफ्टी 11,400 के पास

0
1563

नई दिल्ली।विदेशी निवेशकों की जारी लिवाली तथा घरेलू कारकों से बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 150 अंक मजबूत हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 141.80 अंक यानी 0.38 प्रतिशत चढ़कर 37,893.97 अंक पर रहा। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 33.75 अंक यानी 0.30 प्रतिशत बढ़कर 11,375.45 अंक पर रहा।

बाजार खुलने के साथ निफ्टी 40.80 अंक (0.36%) की तेजी के साथ 11,382.50 पर शुरुआत की। 9.23 मिनट पर बीएसई में 19 शेयरों में लिवाली जबकि 12 शेयरों में बिकवाली हो रही थी। वहीं निफ्टी में इस समय 27 में लिवाली और 22 में बिकवाली चल रही थी।

इन शेयरों में तेजी
बीएसई पर यस बैंक के शेयर में 2.13 फीसदी, सनफार्मा में 1.06 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 0.98 फीसदी, कोटक बैंक में 0.96 फीसदी और मारुति के शेयर में 0.74 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। वहीं, एनएसई पर इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनैंस लिमिटेड के शेयर में 2.71 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 1.23 फीसदी, ज़ील में 1.11 फीसदी, यस बैंक में 1.06 फीसदी और एचडीएफसी बैंक के शेयर में 0.91 फीसदी की तेजी देखी गई।

इनमें गिरावट
9.30 बजे तक जो शेयर दमदार प्रदर्शन कर रहे थे, उनमें बीएसई पर टाटा मोटर्स के शेयर में सर्वाधिक 1.21 फीसदी, हीरो मोटर कॉर्प में 1.11 फीसदी, टाटा मोटर्स डीवीआर में 0.93 फीसदी, बजाज ऑटो में 0.78 फीसदी और एचसीएल टेक के शेयर में 0.45 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

एनएसई पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर में सर्वाधिक 1.53 फीसदी, बीपीसीएल में 1.12 फीसदी, टाटा मोटर्स में 0.94 फीसदी,अडानी पोर्ट्स में 0.83 फीसदी और ग्रासिम के शेयर में 0.71 फीसदी की गिरावट देखी गई।

9:31 बजे तक भारती एयरटेल (0.36%) सेंसेक्स का एकमात्र गिरावट वाला शेयर था। वहीं, निफ्टी पर इस वक्त तक जिन छह शेयरों में गिरावट देखी गई, उनमें इन्फ्राटेल 2.25%, आइशर मोटर्स 1.02%, बीपीसीएल 0.59%, भारती एयरटेल 0.28%, हीरो मोटोकॉर्प 0.28% और यूपीएल 0.23% तक टूट गए।

9:34 बजे निफ्टी के सारे इंडिसेज हरे निशान में थे। तब तक सेंसेक्स 300.58 अंक यानी 0.81% मजबूत होकर 37,354.68 जबकि निफ्टी 85 अंक यानी 0.76% उछलकर 11,253.05 पर पहुंच चुका था। 9.32 बजे तक बीएसई 112.82 अंक (0.30%) चढ़कर 37,864.99 जबकि एनएसई 34.35 (0.30%) अंक चढ़कर 11376.5 पर कारोबार कर रहे थे।