शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 157 अंक मजबूत, निफ्टी 53 अंक चढ़ा

0
851

मुंबई। वित्त, धातु और पूंजीगत वस्तुएं समूह की कंपनियों में लिवाली आने से बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी क्रमश: 157 अंक और 53 अंक मजबूत हो गये। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मजबूती के साथ 36,544.86 अंक पर खुला।

कुछ ही देर में यह 157.15 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की बढ़त बनाकर 36,599.69 अंक पर पहुंच गया। मंगलवार को सेंसेक्स करीब 379 अंक मजबूत होकर 36,442 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 53.40 अंक यानी 0.49 प्रतिशत मजबूत होकर 11,040.85 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और वेदांता सबसे अधिक तेजी में रहीं। हालांकि अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता की प्रगति को लेकर निवेशकों के सतर्कता बरतने तथा अमेरिका के वाल स्ट्रीट में मंगलवार को धारणा नरम रहने से एशियाई बाजार बुधवार को कारोबार के दौरान सुस्त चल रहे थे।