अब Honor लॉन्च करेगा फोल्डेबल स्मार्टफोन

0
686

नई दिल्ली। चीन की फोन निर्माता कंपनी हुवावे और दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन MWC 2019 में पेश कर चुके हैं। इसके बाद कई स्मार्टफोन ब्रैंड्स ने फोल्डेबल स्मार्टफोन की घोषणा की। अब हुवावे की सब ब्रैंड कंपनी ऑनर ने कंफर्म कर दिया है कि साल 2020 में कंपनी फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करेगी।

इससे पहले हुवावे अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन मेट X लॉन्च कर चुकी है। इसके अलावा कंपनी इसी साल अपना 5G स्मार्टफोन भी लॉन्च करेगी।

हुवावे लॉन्च कर चुका है मेट X
Huawei ने 25 फरवरी को बार्सिलोना में प्री-मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना पहला 5G फोल्डेबल स्मार्टफोन Huawei Mate X पेश कर चुकी है। इससे पहले, सैमसंग ने अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Fold लॉन्च किया था। Huawei Mate X की शुरुआती कीमत 2,299 यूरो (करीब 2,09,400 रुपये) है।

यह कीमत 8GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले फोन की है। Huawei Mate X की सेल 2019 के मध्य से शुरू होगी। शुरुआत में यह स्मार्टफोन इंटरस्टेलर ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा। Huawei Mate X को ओपन करने पर इसमें 8 इंच का रैपअराउंड OLED टैबलेट डिस्प्ले दिखता है। वहीं, इस स्मार्टफोन को बंद कर देने पर यह 6.6 इंच स्क्रीन वाले स्मार्टफोन में बदल जाता है।

मोड़ने पर यह स्मार्टफोन करीब 11mm मोटा है। फोल्ड करने पर स्मार्टफोन में 6.6 इंच का मेन डिस्प्ले है, जिसका रेजॉलूशन 2480×1148 पिक्सल है। वहीं, अनफोल्डेबल कंडीशन में इस स्मार्टफोन में 8 इंच का मेन डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 2480×2200 पिक्सल है। फोल्ड करने पर इसका रियर डिस्प्ले 6.4 इंच का है।