इन कंपनियों ने लॉन्च किए 5G स्मार्टफोन्स, जानिए खासियत

0
834

नई दिल्ली । इस वर्ष मोबाइल वर्ल्ड कान्ग्रेस (MWC) में कई कंपनियों ने अपने 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इनमें से कई कंपनियां ऐसी हैं जिन्होंने 5G फोन का केवल प्रोटोटाइप दिखाया है। इनमें OnePlus और OPPO शामिल हैं। 5G आधारित इन स्मार्टफोन्स से यूजर्स को कई उम्मीदें हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि यूजर्स के बीच ये फोन अपनी जगह बना पाते हैं या नहीं। अगर आपने अभी तक इन स्मार्टफोन्स के बारे में नहीं पढ़ा है तो यहां हम आपको इनकी जानकारी दे रहे हैं।

Huawei Mate X:
इस फोन की कीमत 2,299 यूरो यानी करीब 2,09,400 रुपये है। इस फोन को केवल एक ही कलर वेरिएंट इंटरस्टेलर ब्लू में उपलब्ध कराया जाएगा। इसे 2019 के मध्य में उपलब्ध कराया जाएगा। यह फोन EMUI 9.1.1 पर आधारित एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसमें दो फुलव्यू डिस्प्ले मौजूद हैं।

इसका एक डिस्प्ले 6.6 इंच का है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1148×2480 का है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। दूसरा डिस्प्ले 6.38 इंच का है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 892×2480 है। साथ ही आस्पेक्ट रेश्यो 25:9 है। इसके अलावा जब फोन को अनफोल्ड किया जाता है तो यहां के लिए बिना नॉच वाला 8 इंच का OLED फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है।

Samsung Galaxy S10 5G:
इस फोन की कीमत करीब 150 डॉलर यानी करीब 1,06,763 रुपये हो सकत है। इसे 2019 की दूसरी छमाही में उपलब्ध कराया जा सकतe है। इस फोन में 6.7 इंच का डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले मौजूद है। यह क्वाड एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ उपलब्ध होगा।

यह फोन 7nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर या 8nm एक्सीनोस 9820 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। फोन को पावर देने के लिए 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इस वेरिएंट में भी 8 जीबी की रैम दी जाएगी। यह 256 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। Galaxy S10 5G ड्यूल फ्रंट सेंसर और क्वाड रियर कैमरा मौजूद है।

LG V50 ThinQ:
यह कंपनी का पहला फोन है जो 5G पर आधारित है। इसमें 6.4 इंच का क्वाड एचडी प्लस फुलविजन डिस्प्ले मौजूद है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। यह फोन क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और क्वालकॉम एक्स50 मॉडम से लैस है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है।

इसका पहला सेंसर 16 मेगापिक्सल का सुपर-वाइड एंगल लेंस, दूसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का स्टैंड्रड लेंस और तीसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस है। फोन में ड्यूल फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। इसका पहला सेंसर 8 मेगापिक्सल का स्टैंड्रड लेंस और 5 मेगापिक्सल का टेलिफिटो लेंस है। इसकी कीमत की जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। इस फोन की कीमत 599 यूरो यानी करीब 48,300 रुपये से शुरू होगी।

ZTE Axon 10 Pro 5G:
Axon 10 Pro 5G स्मार्टफोन को सबसे पहले चीन और यूरोपीय मार्केट में पेश किया जाएगा। इसे 2019 की पहली छमाही में मार्केट में उतारा जा सकता है। वहीं, यह फोन स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और स्नैपड्रैगन एक्स50 5जी मॉडम से लैस होगा। इसके अलावा फोन में ट्रिपल रियर कैमरा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और वाटरड्रॉप नॉच जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

इसे ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा। यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन है। यह एंड्रॉइड पाई पर आधारित मीफेवर9.0 यूआई पर काम करता है। इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले मौजूद है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2280 है। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है।

OnePlus 5G:
शोकेस की गई डिवाइसेज में से एक पर OnePlus कम्यूनिटी मेंबर्स द्वारा कंपनी के Say Hello to 5G कम्यूनिटी पेज पर छोड़ गए मैसेज डिस्प्ले किए जा रहे हैं। यह पेज 22 फरवरी को लाइव किया गया था। कंपनी ने 5G क्लाउड गेमिंग की सेटिंग्स भी शोकेस की हैं। यहां बताया गया है कि यूजर्स को गेम खेलने के लिए स्मार्टफोन और गेमपैड की ही जरुरत है। इस डिवाइस में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन इलाइट गेमिंग फीचर्स और ऑप्टिमाइजेशन का इस्तेमाल किया गया है। यह प्लेयर्स को हाई डेफिनेशन और लो लेटेंसी क्लाउड गेमिंग का अनुभव देगा।

OPPO 5G:
MWC 2019 में कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट एनयायी झियांग ने इस फोन की एक झलक प्रस्तुत की। कंपनी के प्रेसिडेंट ने बताया कि इस फोन को सफल बनाने के लिए कंपनी ने बहुत मेहनत की है। क्वॉलकॉम के प्रेसिडेंट ने बताया कि इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और स्नैपड्रैगन एक्स50 मॉडम दिया गया होगा। OPPO ने इस फोन का मॉडल नंबर फिलहाल शेयर नहीं किया है। लेकिन यह फोन दिखने में लगभग Find X की तरह है। कंपनी ने 5G रेडी प्रोटोटाइप पेश किया है।