Ferrari ने अपनी नई सुपरकार F8 Tributo से पर्दा उठा दिया है। यह कंपनी के लाइन-अप में Ferrari 488 GTB को रिप्लेस करेगी। Ferrari F8 Tributo की ऑफिशल लॉन्चिंग 5 मार्च को 2019 Geneva Motor Show में होनी है। आइये आपको फरारी की इस शानदार स्पोर्ट्स कार के बारे में बताते हैं…
फरारी एफ8 ट्रिब्यूटो की लंबाई 4,611 mm, चौड़ाई 1,979 mm और ऊंचाई 1,206 mm है। बिना फ्यूल इस सुपरकार का वजन 1,330 किलोग्राम है। कंपनी का दावा है कि फरारी 488 जीटीबी की तुलना में यह कार 40 किलोग्राम हल्की है।यह नई सुपरकार फ्रंट से काफी हद तक 488 GTB की तरह दिखती है।
हालांकि, इसमें डीप क्रीज और शार्प हेडलैम्प्स दी गई हैं। इसकी डिजाइन कुछ हद तक फरारी 488 पिस्ता से भी प्रेरित है। कार के रियर में नई डिजाइन के एस-डक्ट इंटेक्स दिए गए हैं।कैबिन की बात करें, तो इसमें नए ह्यूमन मशीन इंटरफेस (HMI) के साथ सर्कुलर एयर वेंट्स, नया स्टीयरिंग वील और 7-इंच पैसेंजर टचस्क्रीन डिस्प्ले है।
फरारी एफ8 ट्रिब्यूटो में 3,902cc, टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,000 rpm पर 710 bhp का पावर और 3,250 rpm पर 770 Nm टॉर्क जनरेट करता है। फरारी का दावा है कि यह कंपनी का सबसे पावरफुल V8 इंजन है।
नई सुपरकार की स्पीड भी शानदार है। फरारी का दावा है कि एफ8 ट्रिब्यूटो मात्र 2.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर और 7.8 सेकंड में 0 से 200 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 340 किलोमीटर प्रति घंटा है।