पेट्रोल-डीजल फिर सातवें दिन महंगे हुए, जानिए आज की कीमत

0
842

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का असर स्थानीय बाजार में लगातार सातवें दिन भी दिखा। देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने शुक्रवार 1 मार्च 2019 को पेट्रोल की कीमतों में 5 से 9 पैसे और डीजल की कीमतों में 1 से 13 पैसे तक की बढ़ोतरी की।

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 8 पैसे बढ़कर 71.81 रुपए प्रति लीटर और डीजल 12 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 67.12 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत में 5 पैसे की बढ़ोतरी हुई है और यह 73.90 रुपए प्रति लीटर हो गया है। डीजल 1 पैसे की मामूली बढ़त के साथ 68.91 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

मुंबई में पेट्रोल 8 पैसे बढ़कर 77.44 रुपए प्रति लीटर और डीजल 13 पैसे बढ़कर 70.93 रुपए प्रति लीटर हो गया है। चेन्नई में पेट्रोल सबसे ज्यादा 9 पैसे बढ़कर 74.57 रुपए प्रति लीटर और डीजल 13 पैसे बढ़कर 70.93 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

कच्चे तेल की कीमतों में आया उछाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक बार फिर कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है। ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.42 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद 66.59 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। WTI क्रूड 0.35 फीसदी की तेजी के साथ 57.42 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।