विलय के विरोध में बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन

0
927

कोटा। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आव्हान पर आज बैंककर्मी एवं अधिकारियों ने बैंक ऑफ बड़ौदा, देना बैंक तथा विजया बैंक के प्रस्तावित विलय के विरोध में बैंक ऑफ बड़ोदा झालावाड़ रोड शाखा के समक्ष आज शाम को प्रदर्शन किया।

यूनाइटेड फोरम के आव्हान पर बैंक कर्मी 7,14 तथा 21 फरवरी को भी प्रदर्शन कर चुके हैं। बैंक कर्मी नेताओं ललित गुप्ता,पदम पाटोदी, सुरेश खंडेलवाल, डी एस साहू, आरबी मालव, अनिल ऐरन, डीके गुप्ता तथा रविकांत शर्मा ने बैंकों के विलय को आम ग्राहकों तथा कर्मचारियों के हितों के विरुद्ध बताया।

प्रदर्शन में बैंक कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन के साथ भारतीय सेना जिंदाबाद , हिंदुस्तान जिंदाबाद तथा पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाये।