बैंकिंग सेक्टर में लिवाली से सेंसेक्स 142 अंक उछल कर 35898 पर बंद

0
962

नई दिल्ली। बैंकिंग सेक्टर में छाई लिवाली और अनिल अंबानी के रिलायंस समूह की ओर से दो कंपनियों के शेयर बेचने की खबर के बाद निवेशकों में बने सकारात्मक रूख से भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई 142 अंकों की तेजी के साथ 35898 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 54 अंकों की तेजी के साथ 10789 अंकों पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में मिडकैप 123 अंकों की तेजी के साथ 14115 अंकों पर और स्मॉलकैप 141 अंकों की तेजी के साथ 13414 अंकों पर बंद हुआ। आईटी और टेक को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी-50 मिडकैप 1 फीसदी की तेजी के साथ 4512 अंकों पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप 1.57 फीसदी की तेजी के साथ 2814 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी में आईटी को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए। सबसे अधिक 1.16 फीसदी की तेजी फार्मा सेक्टर में देखी गई।

इन शेयरों में रही तेजी
सेंसेक्स में सूजलॉन में 23.01 फीसदी, रिलायंस निप्पोन लाइफ एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड में 19.98 फीसदी, कॉरपोरेशन बैंक में 20.00 फीसदी, जेपी एसोसिएट में 14.7 फीसदी, रिलायंस कैपिटल में 11.13 फीसदी और निफ्टी में आईसीआईसीआई बैंक में 2.10 फीसदी, गेल में 1.99 फीसदी, ग्रॉसिम में 1.71 फीसदी, वीईडीएल में 1.68 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.60 फीसदी की तेजी रही।

इन शेयरों में रही गिरावट
सेंसेक्स में शंकारा में 3.78 फीसदी, पीटीसी इंडिया लिमिटेड में 3.18 फीसदी, मिंडा इंडस्ट्रीज में 3.08 फीसदी, आईईएक्स में 2.63 फीसदी, नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड में 2.62 फीसदी और निफ्टी में भारती इंफ्राटेल में 2.37 फीसदी, इंफोसिस में 1.49 फीसदी, यस बैंक में 1.01 फीसदी, भारती एयरटेल में 0.89 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.80 फीसदी की गिरावट रही।